31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी मैसेज से सावधान! सेबी ने निवेशकों को किया सतर्क

SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों को आगाह किया है कि कुछ जालसाज खुद को सेबी अधिकारी बताकर फर्जी संदेश भेज रहे हैं और निजी जानकारी व पैसे की मांग कर रहे हैं. सेबी ने बताया कि इन संदेशों में उसका लेटरहेड, लोगो और मुहर तक नकली ढंग से इस्तेमाल किए जा रहे हैं. निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे किसी भी संचार को सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सत्यापित करें और सतर्क रहें.

SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों को आगाह किया है कि कुछ धोखेबाज लोग खुद को सेबी अधिकारी बताकर झूठे मैसेज भेज रहे हैं. इन संदेशों के जरिए निवेशकों से निजी जानकारी और पैसे की मांग की जा रही है. सेबी ने बताया कि कुछ मामलों में जालसाजों ने सेबी के लेटरहेड, लोगो और मुहर का गलत इस्तेमाल किया है, ताकि उनके फर्जी संदेश असली लगें. इससे भ्रमित होकर कई निवेशक इन संदेशों को सही मान सकते हैं और ठगी का शिकार हो सकते हैं.

सोशल मीडिया के जरिए धोखा

कुछ धोखेबाज सोशल मीडिया पर भी ऐसे फर्जी नोटिस पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर निवेशक ने जुर्माना नहीं भरा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं, उन्होंने फर्जी बिक्री प्रमाण पत्र भी बनाए हैं, जिसमें यह दिखाया गया है कि पीएसीएल की संपत्ति खरीदी गई है. साथ ही, नकली विक्रेता खातों का इस्तेमाल करने के भी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.

निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

सेबी ने आम जनता और निवेशकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदेश को गंभीरता से लेने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें. उन्होंने सुझाव दिया है कि सभी संदेशों और नोटिसों को सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांचें.

सेबी के आदेशों में होती है संदर्भ संख्या

सेबी ने बताया कि उनके द्वारा जारी किए गए सभी आदेशों में एक विशिष्ट संदर्भ संख्या होती है. यह संख्या सभी प्रकार के आधिकारिक पत्र, नोटिस, कारण बताओ नोटिस और समन में दी जाती है.

दस्तावेज़ सत्यापन प्रणाली भी उपलब्ध

निवेशकों की मदद के लिए सेबी ने एक दस्तावेज़ सत्यापन प्रणाली भी शुरू की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी दस्तावेज की वैधता की जांच कर सकता है. यह सुविधा सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: आपके होम लोन की ईएमआई में जल्द होगी कटौती, शुक्रवार को ऐलान करेगा आरबीआई

फर्जी मैसेज से सतर्क रहें निवेशक

निवेशकों को ऐसे फर्जी संदेशों से सतर्क रहना चाहिए और किसी भी तरह की सूचना या भुगतान की मांग पर सीधे सेबी की वेबसाइट या आधिकारिक चैनलों से पुष्टि करनी चाहिए. सतर्कता ही आपकी पूंजी की सुरक्षा की पहली शर्त है.

इसे भी पढ़ें: जानते हैं सर… आज फिर उछल गईं सोने-चांदी की कीमतें, पूछिए क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel