19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI ग्राहक सावधान! YONO ब्लॉक होने वाला है? जानें क्या है इसकी पूरी सच्चाई

SBI YONO यूज़र्स ध्यान दें! सोशल मीडिया पर आधार अपडेट के नाम पर APK फ़ाइल डाउनलोड करने का फ़र्ज़ी मैसेज तेज़ी से फैल रहा है, जिसमें YONO ऐप ब्लॉक होने का दावा है. PIB फैक्ट चेक ने इसे झूठा बताया है. ऐसे धोखाधड़ी भरे संदेशों और अनजान फ़ाइलों से सावधान रहें.

SBI YONO: सोशल मीडिया पर आजकल एक नया धोखाधड़ी वाला मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. यह मैसेज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नाम पर भेजा जा रहा है. इसमें ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे फ़ौरन एक ख़ास एप्लीकेशन फ़ाइल (APK) डाउनलोड करें. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उनका इस्तेमाल किया जाने वाला SBI YONO ऐप बंद कर दिया जाएगा.

PIB फ़ैक्ट चेक टीम ने किया पुष्टि

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फ़ैक्ट चेक टीम ने साफ़ किया है कि यह दावा 100% फ़र्ज़ी है. SBI कभी भी अपने ग्राहकों को इस तरह से कोई भी असुरक्षित फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता. यह मैसेज केवल आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुराने के लिए बनाया गया है.

इसे डाउनलोड करना क्यों ख़तरे से खाली नहीं?

APK फ़ाइलें Android फ़ोन के लिए ऐप इंस्टॉल करने का माध्यम हैं. जब ये फ़ाइलें Play Store के बजाय WhatsApp या अनजान लिंक्स से आती हैं, तो यह सीधा खतरा होती हैं.

  • ये आपके फ़ोन में वायरस या जासूसी सॉफ़्टवेयर (Spyware) डाल सकती हैं.
  • एक बार इंस्टॉल होने पर, ये फ़ाइलें आपके पासवर्ड, OTP और बैंक खाते की डिटेल्स हैकर्स तक पहुँचा सकती हैं.

इस फ़ाइल से सुरक्षित रहने के 3 तरीक़ा

  • किसी भी ऐप को सिर्फ़ Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें.
  • किसी भी मैसेज में दिए गए अनजान लिंक या .APK फ़ाइल पर कभी भी क्लिक या डाउनलोड न करें.
  • अगर आपको अपने खाते या ऐप के बारे में कोई चेतावनी मिलती है, तो किसी लिंक पर क्लिक करने के बजाय सीधे SBI की आधिकारिक वेबसाइट या ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करें.
  • अगर आपको कोई ख़बर संदिग्ध लगे, तो उसे PIB Fact Check इस नंबर पर 8799711259 WhatsApp करें .

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel