36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ब्याज दर में की कटौती, होम लोन की ईएमआई होगी सस्ती

SBI Rate Cut: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर होम लोन और दूसरे लोन की EMI को सस्ता कर दिया है. नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी. एसबीआई के साथ ही एचडीएफसी और बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है, जिससे ग्राहकों को ऋण और जमा योजनाओं में राहत मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

SBI Rate Cut: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कटौती की है, जिससे होम लोन सहित दूसरे रिटेल लोन पर EMI सस्ती हो जाएगी. यह कटौती 15 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी.

ब्याज दरों में कटौती के बाद अब SBI की RLLR घटकर 8.25% हो गई है, जबकि बाह्य मानक आधारित उधारी दर (EBLR) भी घटकर 8.65% रह गई है. यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में दूसरी बार 0.25% की कटौती के बाद आया है. इससे नए और मौजूदा ग्राहकों, दोनों को फायदा मिलेगा.

फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी घटा ब्याज

SBI ने सिर्फ कर्ज पर ही नहीं, बल्कि फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर मिलने वाले ब्याज दरों में भी 0.10% से 0.25% की कमी की है. अब 1-2 साल की FDs पर ब्याज दर 6.70%, और 2-3 साल की FD पर 6.90% हो गई है.

ग्राहकों को क्या फायदा?

SBI की ओर से की गई ब्याज दरों में कटौती से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं. EMI सस्ती होने से लोन लेना पहले की तुलना में ज्यादा किफायती हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी

इन बैंकों ने भी ब्याज दरों में कटौती की

  • HDFC Bank ने बचत खातों पर ब्याज दर में 0.25% की कटौती की है. अब खाताधारकों को केवल 2.75% ब्याज मिलेगा, जो कि निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे कम है.
  • Bank of India ने भी होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन पर 0.25% की कटौती की घोषणा की है. इसके अलावा, बैंक ने अपनी 400-दिनों की विशेष जमा योजना भी वापस ले ली है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बरस गया डॉलर! एक महीने में हो गई अरबों की कमाई, कंगाली होगी दूर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel