10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआई सेविंग्स प्लस स्कीम से पा सकते हैं 2.7 प्रतिशत ज्यादा ब्याज, जानिए इसका पूरा तरीका

एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) से जुड़ा है. खाते में एक सीमा से अधिक की राशि को ₹1000 के मल्टीपल में खोले गए सावधि जमा में ऑटोमेटिक ट्रांसफर किया जाता है.

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और ज्यादा पैसे बगैर किसी रिस्क के कमाना चाहते हैं तो एसबीआई का सेविंग प्लस बेहतर विकल्प है. इस योजना में निवेश करते हैं तो सालाना 2.7 फीसद ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट पर 3 प्रतिशत से नीचे ब्याज दे रहा है. यही वजह है कि एसबीआई कस्टमर अन्य संसाधनों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं.

एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) से जुड़ा है. खाते में एक सीमा से अधिक की राशि को ₹1000 के मल्टीपल में खोले गए सावधि जमा में ऑटोमेटिक ट्रांसफर किया जाता है.

Also Read: कोरोना की दूसरी लहर से जल्द उबरेगी अर्थव्यस्था, सर्वे में किया गया दावा
समझें क्या होता है मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट

इसमें आपका खाता मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट अकाउंट से लिंक होता है. इसमें कम से कम 1000 के मल्टीपल में एक साल से 5 साल तक टर्म डिपॉजिट/एफडी में जमा कर दिया जाता है. इसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है.

कैसे खोला जा सकता है अकाउंट

आपके पास अकाउंट के केवाईसी डॉक्यूमेंट होना चाहिए. आप इस खाते जो अकेले या ज्वाइंट भी खोल सकते हैं. इसमें जमा करने की अवधि 1- 5 साल की होती है . इससे आपको ऋृण भी मिलता है. अकाउंट के एमओडी में स्थानांतरण के लिए सीमा सीमा ₹35000 रुपये है.

Also Read: तालिबान का दावा 85 फीसद अफगानिस्तान कब्जे में, खतरा बढ़ा तो भारत ने दूतावास कर्मियों को वापस बुलाया

इसके साथ आपको साल में 25 चेक मुफ्त दिये जाने की व्यस्था है इसके बाद अगर आप चेक लेते हैं त्रैमासिक औसत शेष राशि के आधार पर शुल्क के साथ आगे के चेक जारी होंगे . इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खातों का ट्रांसफर की सुविधा है. अधिकतम शेष राशि की कोई सीमा नहीं है. आपके खाते का विवरण आपको ईमेल के जरिये भी भेजा जायेगा साथ ही पासबुक भी दिया जायेगा जिसमें आप विवरण रख सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel