15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआई एटीएम की देखरेख करेगी सीएमएस, मिला 1000 करोड़ रुपये का ठेका

SBI ATM Contract: नकदी प्रबंधन और बिजनेस सर्विसेज कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम्स को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 1,000 करोड़ रुपये का 10 साल का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस समझौते के तहत सीएमएस पूरे भारत में करीब 5,000 एसबीएस एटीएम की देखरेख करेगी. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा. कंपनी एटीएम अपटाइम बढ़ाने, कैश एफिशिएंसी सुधारने और आधुनिक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के जरिए बैंकिंग सेवाओं को ज्यादा स्थिर और सुरक्षित बनाने पर काम करेगी, जिससे लाखों ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा.

SBI ATM Contract: नकदी प्रबंधन और बिजनेस सर्विसेज पर केंद्रित सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 1,000 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस समझौते के तहत सीएमएस पूरे भारत में एसबीआई के करीब 5,000 एटीएम की देखरेख करेगा. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा और इसकी अवधि 10 साल होगी. कंपनी के मुताबिक, यह पहला ऐसा बड़ा डायरेक्ट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का कैश आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें इतने बड़े पैमाने पर एटीएम नेटवर्क शामिल किया गया है.

क्या-क्या सेवाएं देगी सीएमएस

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीएमएस मैनेज्ड सर्विसेज, कैश एफिशिएंसी में सुधार और एटीएम की कार्यक्षमता बढ़ाने पर काम करेगा. इसका मुख्य उद्देश्य एटीएम अपटाइम को बेहतर बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों को बिना रुकावट नकदी उपलब्ध हो. कंपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के जरिए एटीएम ऑपरेशंस को अधिक स्थिर, सुरक्षित और प्रभावी बनाएगी, जिससे लाखों एसबीआई ग्राहकों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है.

रेवेन्यू में 500 करोड़ की अतिरिक्त ग्रोथ

सीएमएस के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनुष राघवन ने बताया कि इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी को आने वाले वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रेवेन्यू ग्रोथ मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘यह ऐतिहासिक 1,000 करोड़ रुपये का लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट लाखों उपभोक्ताओं को निर्बाध सेल्फ-सर्विस बैंकिंग उपलब्ध कराएगा और हाई-क्वालिटी सर्विस स्टैंडर्ड्स सुनिश्चित करेगा.’

इसे भी पढ़ें: 2026 में सस्ता हो सकता है सोना लेकिन अमेरिका बिगाड़ेगा खेल, आईसीआईसीआई डायरेक्ट की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

सीएमएस और एसबीआई की साझेदारी मजबूत

यह नया समझौता सीएमएस और एसबीआई के लंबे समय से चले आ रहे कारोबारी रिश्ते को और मजबूती देता है. सीएमएस पहले से ही कई बड़े और जटिल बैंकिंग प्रोजेक्ट्स में एसबीआई के साथ काम कर चुकी है. कंपनी मल्टी-वेंडर सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, विजन एआई सॉल्यूशन एचएडब्ल्यूकेएआई टीएम और एटीएम मैनेज्ड सर्विसेज के जरिए बैंक आउटसोर्सिंग सेक्टर में अपनी मजबूत मौजूदगी रखती है.

इसे भी पढ़ें: 12-1-2026 को एलआईसी करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel