14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर आपके पास भी आया है SBI का PAN अपडेट मैसेज, तो हो जाएं सावधान, बैंक ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

अगर आपके पास भी एसबीआई बैंक से पैन अपडेट करने का मैसेज आता है, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ये मैसेज फर्जी है. बैंक ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है.

कई बैंक ग्राहकों को ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (SBI) से एक संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें सूचित किया गया है कि उनका योनो खाता डिएक्टिवेट कर दिया गया है, ऐसे में अगर वह अपने एसबीआई योनो अकाउंट को फिर से सक्रिय करने के लिए अपना स्थायी खाता संख्या पैन (PAN) अपडेट करने की आवश्यकता है. अगर आप भी ऐसे मैसेज पाने वालों में से हैं, तो बता दें कि ये मैसेज ‘फर्जी’ है. सरकार के आधिकारिक तथ्य-जांचकर्ता, पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने एसबीआई ग्राहकों को फर्जी संदेश के बारे में चेतावनी दी है.

एसबीआई कभी भी मैसेज के जरिए पर्सनल डिटेल नहीं मांगता

पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, ”एसबीआई के नाम से जारी एक #फर्जी संदेश ग्राहकों से अपने खाते को अवरुद्ध होने से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कह रहा है. कभी भी ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा करने के लिए कहा गया हो,” इसमें कहा गया है, ‘एसबीआई कभी भी मैसेज के जरिए पर्सनल डिटेल नहीं मांगता.

इस तरह का फर्जी मैसेज मिलने के बाद एसबीआई के ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

पीआईबी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के संदेशों की रिपोर्ट report.phishing@sbi.co.in पर ईमेल लिखकर या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं.

Also Read: Pakistan Flood: पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ ने मचाई तबाही, 1035 की मौत, विदेश मंत्री बोले- मदद की जरूरत
अबतक करोड़ों का हो चुका है नुकसान

वित्त वर्ष 2021-22 में, बैंक ग्राहकों को धोखाधड़ी से लगभग 179 करोड़ का नुकसान हुआ. आरबीआई के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में, “एटीएम / डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी” में खोई गई, कुल राशि 216 करोड़ थी. इस बीच, एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने यह भी कहा कि बैंक जल्द ही केवल योनो के साथ आएगा जो कई और उन्नत सुविधाओं और कार्यात्मकताओं के साथ योनो 2.0 है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें