25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Flood: पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ ने मचाई तबाही, 1035 की मौत, विदेश मंत्री बोले- मदद की जरूरत

पाकिस्तान में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस विनाशकारी बाढ़ से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 3 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए है. ऐसे में अब विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान को "भारी" बाढ़ से निपटने के लिए वित्तीय मदद की जरूरत है.

पाकिस्तान में बाढ़ से चारो ओर तबाही का मंजर है. इस विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो गई है. रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 119 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान में 14 जून से जारी भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई है और देश के दक्षिण और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के मैदानी इलाके जलमग्न हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मांगी मदद

पाकिस्तान को “भारी” बाढ़ से निपटने के लिए वित्तीय मदद की जरूरत है, ऐसे में यहां के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा, उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे वित्तीय संस्थान आर्थिक गिरावट को ध्यान में रखेंगे. असामान्य रूप से भारी मानसूनी बारिश ने देश के उत्तर और दक्षिण दोनों क्षेत्रों में विनाशकारी बाढ़ ला दी है, जिससे 30 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा, मैंने इस पैमाने का विनाश नहीं देखा है, मुझे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है … यह जबरदस्त है.”

पाकिस्तान में बाढ़ से 119 लोगों की मौत

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 119 लोगों की मौत हुई है. एनडीएमए ने कहा, ”पाकिस्तान में अब तक 1,033 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,527 लोग घायल हुए हैं.” प्राधिकरण ने कहा कि गत एक दिन में सर्वाधिक संख्या में लोगों की मौत सिंध प्रांत में हुई, जहां 76 लोगों ने जान गंवाई. देशभर में पिछले 24 घंटों में बाढ़ जनित घटनाओं के कारण 71 लोग घायल हो गए. सिंध में अब तक 347, बलूचिस्तान में 238, खैबर पख्तूनख्वा में 226, पंजाब में 168, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 38, गिलगित बल्टिस्तान में 15 और इस्लामाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Also Read: Pakistan Flood : भारी बारिश से तबाही, पाकिस्तान में बाढ़ से 937 की मौत, लगा ‘आपातकाल’
पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही का मंजर

बाढ़ से 3451.5 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा 147 पुल बह गए, 170 दुकानें नष्ट हो गई और 9,49,858 मकान आंशिक रूप से या पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र 30 अगस्त को पाकिस्तान को 16 करोड़ डॉलर की सहायता जारी कर सकता है. ब्रिटेन ने भी सहायता के लिए 15 लाख पौंड देने की घोषणा की है. मुस्लिम देशों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), तुर्की और ईरान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से टेलीफोन पर बात कर सहायता देने की पेशकश की है. संयुक्त अरब अमीरात की डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने पाकिस्तान को तत्काल सहायता जारी करने का आदेश दिया है. यूएई ने तीन हजार टन खाद्य सामग्री, चिकित्सा आपूर्ति और तंबू भेजे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें