17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saral Jeevan Bima Yojana 2021: टर्म पॉलिसी खरीदना हुआ आसान, जानिये कितना मिल सकता है रिस्क कवर

Saral Jeevan Bima Yojana 2021: नये साल में टर्म प्लान खरीदना बहुत ही आसान हो गया है. नए साल से सभी बीमा कंपनियां सरल जीवन बीमा पॉलिसी (Saral Jeevan Bima) दे रही हैं.

Saral Jeevan Bima Yojana 2021: नये साल में टर्म प्लान खरीदना बहुत ही आसान हो गया है. नए साल से सभी बीमा कंपनियां सरल जीवन बीमा पॉलिसी (Saral Jeevan Bima) दे रही हैं. इसकी सबसे खास बात है कि आप कम प्रीमियम पर भी टर्म प्लान खरीद सकते हैं. यह कम इनकम वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अब वो भी लाइफ इंश्योरेंस का टर्म प्लान खरीद सकते है.

गौरतलब है कि, सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. इसमें सभी बीमा कंपनियों के नियम और शर्तें एक जैसी ही होंगी. इसमें सम एश्योर्ड (कवर) राशि एवं प्रीमियम भी एक जैसा होगा. इसमें पॉलिसी की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी. सरल जीवन बीमा में लोग 5 लाख से लेकर 25 लाख तक की पॉलिसी खरीद सकते हैं.

क्या है सरल जीवन बीमा: सरल जीवन बीमा पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होगा. जिसे 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के दिशा निर्देशों के मुताबिक इन पॉलिसी की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी. गाइडलाइंस के मुताबिक सरल जीवन बीमा में 5 लाख से 25 लाख तक की पॉलिसी खरीद सकेंगे.

नये साल में शुरू हुई सरल जीवन बीमा की खास बातें: सरल जीवन बीमा पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होगा. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक होगा. इसकी खास बातें.

  • सभी बीमा कंपनियों के नियम और शर्तें एकसमान होंगी

  • प्रीमियम भी एक जैसा होगा.

  • सम-एश्योर्ड कवर राशि होगी.

  • क्लेम के समय विवाद की आशंका कम होगी.

सरल जीवन बीमा योजना से क्या होगा लाभ

  • इस योजना के तहत लाभार्थी को लाइफ कवर दिया जाएगा.

  • कवर की राशि 5 लाख से लेकर 25 लाख तक होगी.

  • लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जीवन बीमा खरीद सकता है.

  • लाभार्थी की मौत के बाद कवर की राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी.

  • यह योजना खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष, और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.

सरल जीवन बीमा योजना लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

  • निवास प्रमाण पत्र

Also Read: LIC Policy Revival Updates: क्या आपकी लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी हो चुकी है लैप्‍स, जानें इसे दोबारा चालू कराने का आसान तरीका

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel