10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा से पहले बोकारो स्टील और सेल के कर्मचारियों के बोनस पर फंस गया पेच, जानें पूरा मामला

SAIL management sent bonus proposal through email union leaders refused to sign, बोनस पर सेल प्रबंधन ने यूनियन नेताओं को ई-मेल से भेजा प्रस्ताव, NJCS का साइन करने से इनकार. दुर्गा पूजा से पहले बोकारो स्टील और सेल के कर्मचारियों के बोनस पर फंस गया पेच, जानें पूरा मामला.

बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के कर्मचारियों के बोनस पर सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस नेताओं को बुधवार को अपना प्रस्ताव (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग – एमओयू) ई-मेल किया है. यूनियन नेताओं ने कहा कि एमओयू मिला है, साइन नहीं करेंगे.

कर्मचारियों एवं अधिकारियों में बोनस की चर्चा दिन भर होती रही. अब सभी की नजर यूनियन की पहल पर टिकी है. यूनियन ने 18 हजार रुपये बोनस की डिमांड रखी है. इस तरह के हालात पहले बन चुके हैं. प्रबंधन ने यूनियन की सहमति लिये बगैर ही कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि डाल दी थी. इस पर काफी हंगामा हुआ था.

माना जा रहा है कि प्रबंधन इस फॉर्मूले पर अमल कर सकता है. राशि सीधे खाते में डाल दी जायेगी. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन – एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि तुगलकी फरमान मंजूर नहीं है. यूनियन मजदूरों के साथ है. प्रबंधन का एकतरफा गलत फैसले की परंपरा की शुरुआत आने वाले वेज रिवीजन पर बुरा असर डालेगा.

Also Read: बोकारो स्टील के 8,000 कर्मियों सहित SAIL के 56,000 कर्मचारियों को क्यों है ज्यादा बोनस मिलने की उम्मीद

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ – एचएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि सेंट्रल स्तर पर यूनियन की बात प्रबंधन से चल रही है. उसके बाद ही एमओयू पर साइन होगा. बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ – बीएमएस के महामंत्री विनोद कुमार ने कहा कि यूनियन ने सेल मैनेजमेंट के बोनस 15,500 रुपये के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला लिया है.

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अगर सेल प्रबंधन को एकतरफा फैसला करना ही था, तो इतने दिनों से इंतजार क्यों कर रहा था. जय झारखंड मजदूर समाज ने एनजेसीएस नेताओं का पुतला दहन किया. महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि एनजेसीएस नेताओं की पोल खुल चुकी है. जनता मजदूर सभा के महामंत्री साधु शरण गोप ने कहा कि अगर प्रवंधन बात नहीं मानता है, तो एनजेसीएस से इस्तीफा दे देना चाहिए और मजदूरों के बीच आकर आवाज बुलंद करनी चाहिए.

बोनस को लेकर सेल प्रबंधन का प्रस्ताव

सेल प्रबंधन ने राउरकेला इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, आइआइपी व आरएमडी कर्मियों को 15,500 रुपये, अन्य प्लांट, सीएमओ, सेंट्रल यूनिट, आरएमसी मुख्यालय कर्मियों को 13,500 रुपये, सभी प्लांट के नये एक्जीक्यूटिव प्रशिक्षु को 13,500 रुपये बोनस के रूप में देने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, यूनियन नेताओं ने उत्पादन एवं लाभ अधिक होने के कारण अधिक बोनस देने की मांग रखा, पर प्रबंधन इस पर राजी नहीं हुआ.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: रेलवे बोर्ड की बड़ी घोषणा, झारखंड-बिहार समेत देश भर में 20 अक्टूबर से चलेंगी 392 नयी ट्रेनें, पूरी LIST यहां देखें
किसको कितना बोनस, सेल प्रबंधन का प्रस्ताव

  • बीएसपी, डीएसपी, आरएसपी, बीएसएल, आईएसपी, आरएमडी माइंस (कोइलवरी सहित) : 15,500 रुपये

  • अन्य प्लांट/ यूनिट : सीएमओ, सीओ, सेंट्रल यूनिट्स, आरएमडी हेडक्वार्टर, यूनिट ऑफिस व लीएसन ऑफिस : 13,500 रुपये

  • नॉन एग्जीक्यूटिव ट्रेंनिग (सभी प्लांट/यूनिट्स) : 13,500 रुपये

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel