10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस-यूक्रेन संघर्ष, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर से तय होगी बाजार की दिशा, 18 मार्च को शेयर बाजार बंद

Share Market News Update: अभी रूस-यूक्रेन तनाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे 16 मार्च को आयेंगे.

नयी दिल्ली: रूस-यूक्रेन संघर्ष, ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक के निर्णय और घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति के आंकड़ों से इस सप्ताह शेयर बाजारों (Share Markets) की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जतायी है. विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में अभी उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा.

यूक्रेन संकट का असर दिखेगा शेयर बाजार पर

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘एफओएमसी की बैठक, रूस-यूक्रेन संघर्ष इस सप्ताह बाजार के लिए महत्वपूर्ण वैश्विक कारक रहेंगे. अभी रूस-यूक्रेन तनाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे 16 मार्च को आयेंगे.’

कच्चे तेल की कीमतें तय करेगी बाजार की चाल

मीणा ने कहा कि इन सबके बीच कच्चे तेल की कीमतें और विदेशी निवेशकों का रुख भी भारतीय बाजारों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा. मुद्रास्फीति के आंकड़े 14 मार्च को आयेंगे. होली के मौके पर शुक्रवार यानी 18 मार्च को बाजार बंद रहेंगे.

Also Read: Stock Market: फिर गुलजार हुआ शेयर बाजार, खुलते ही 60 हजार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 17 हजार के पार

कम कारोबारी सत्रों वाला सप्ताह

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘यह कम कारोबारी सत्रों वाला सप्ताह रहेगा. सोमवार को बाजार भागीदार औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देंगे. इसी तरह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजे 16 मार्च को आयेंगे. इन पर सभी की निगाह रहेगी.’

रिजर्व बैंक की प्रतिक्रिया पर रहेगी शेयर बाजार की निगाह

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,216.49 अंक या 2.23 प्रतिशत चढ़ा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 385.10 अंक या 2.37 प्रतिशत के लाभ में रहा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और अब निकट भविष्य में बाजार अन्य महत्वपूर्ण कारकों पर प्रतिक्रिया देगा. रूस-यूक्रेन भू-राजनीतिक तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति दबाव को लेकर रिजर्व बैंक की प्रतिक्रिया आदि पर अब बाजार की निगाह रहेगी. इनके अनुकूल होने तक बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहेगा.’

Also Read: Stock Market में हरियाली, 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के रुझान से चढ़ा बाजार, हरे निशान पर निफ्टी-सेंसेक्स

विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख भी अहम

रुपये का उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेगा. सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक इस सप्ताह बाजार के लिए महत्वपूर्ण घटनाक्रम हैं. घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति के आंकड़े भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे.’

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें