25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rule Change: कल से बदल जाएगा बैंकिंग का खेल, ATM से पैसे निकालने, UPI और FD के नए नियम जान लें

Rule Change: कल से बैंकिंग के बड़े नियम बदल जाएंगे. ATM से पैसे निकालने की लिमिट, UPI का नया पंगा और FD के नए रेट जान लीजिए वरना जेब पर पड़ेगा असर

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rule Change: नए वित्तीय साल की शुरुआत के साथ, बैंकिंग सेक्टर में बड़े-बड़े बदलाव होने जा रहे हैं! ATM से पैसे निकालने का तरीका बदलेगा, UPI का नया नियम आएगा, FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा या नहीं? इन सबका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है! तो झटपट जानिए 1 अप्रैल 2025 से बदलने वाले ये 7 बड़े नियम.

मोबाइल नंबर हुआ बंद, तो UPI भी बंद

अगर आपके बैंक से लिंक किया गया मोबाइल नंबर लंबे समय तक बंद पड़ा रहा, तो आपका UPI ID ऑटोमेटिकली डीएक्टिवेट हो जाएगा. NPCI के नए नियम के मुताबिक, अब UPI यूजर को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हमेशा एक्टिव रखना होगा, वरना पेमेंट करना बंद.

ATM से कैश निकालने का नया नियम

पहले जहां दूसरे बैंक के एटीएम से पांच बार फ्री में पैसे निकाल सकते थे, अब सिर्फ तीन बार ही निकाल पाएंगे. उसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 20-25 रुपये चार्ज देना पड़ेगा. अब हर बार ATM जाने से पहले सोचना पड़ेगा.

न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा तो कटेगा पैसा

SBI, PNB और केनरा बैंक जैसे बड़े बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस के नियम बदल दिए हैं. शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों के हिसाब से अब अलग-अलग मिनिमम बैलेंस रखना होगा. अगर बैलेंस में कमी रही, तो सीधा जुर्माना लगेगा.

चेक से पेमेंट करने पर नया नियम 

पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू हो रहा है, जिससे 5000 रुपये से ज्यादा के चेक पेमेंट के लिए कन्फर्मेशन देना अनिवार्य होगा. अब पेमेंट करने से पहले चेक नंबर, तारीख, लाभार्थी का नाम और रकम वेरीफाई करनी होगी. इससे धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी.

डिजिटल बैंकिंग में अब AI करेगा मदद

बैंकों ने नई ऑनलाइन सेवाएं और AI-पावर्ड चैटबॉट्स लाने का फैसला किया है. साथ ही, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को और मजबूत किया जाएगा, जिससे डिजिटल बैंकिंग पहले से ज्यादा सेफ और स्मार्ट हो जाएगी.

सेविंग अकाउंट और FD पर ब्याज दरों में बदलाव

अब बैंक बचत खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को जमा राशि के आधार पर तय करेंगे. मतलब जिनका बैलेंस ज्यादा रहेगा, उन्हें ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है!

क्रेडिट कार्ड के फायदे होंगे कम

अगर आपके पास SBI या IDFC First Bank का Vistara क्रेडिट कार्ड है, तो अब आपको फ्री टिकट वाउचर, रिन्यूअल बेनिफिट्स और माइलस्टोन रिवॉर्ड्स जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी! 18 अप्रैल 2025 से Axis Bank भी यही बदलाव करेगा.

क्या करें?

1 अप्रैल 2025 से ये नए नियम लागू हो जाएंगे. इसलिए आज  से अपनी बैंकिंग डिटेल्स चेक कर लें. ATM से कैश निकालने की लिमिट, UPI ID एक्टिवेशन और मिनिमम बैलेंस जैसी चीजों को लेकर सतर्क रहें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो. 

Also Read: करोड़पति बनाने वाले Dream11 के मालिक की कितनी है संपत्ति? मुंबई इंडियंस के हैं तगड़े फैन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel