22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश की सबसे दौलतमंद महिला बनीं रोशनी नादर, Hurun India ‘सेल्फ मेड’ रईस की लिस्ट में इतने करोड़ की मालकिन

Hurun India: HCL टेक्नोलॉजी की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा को भारत की सबसे धनी महिला का खिताब मिला है. कोटक वेल्थ और हुरुन इंडिया (Hurun India) के मुताबिक रोशनी नादर के पास 54,580 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है.

Hurun India Self Made Women List: HCL टेक्नोलॉजी की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा को भारत की सबसे धनी महिला का खिताब मिला है. कोटक वेल्थ और हुरुन इंडिया (Hurun India) के मुताबिक रोशनी नादर के पास 54,580 करोड़ रुपए की संपत्ति है. भारत में रोशनी नादर को सबसे धनी के साथ एक्टिव महिला का तमगा भी मिला है. लिस्ट में 100 महिलाओं के नामों को शामिल किया गया है.

Also Read: युवकों की चलती कार में मस्ती, नशे में स्टंट का VIDEO वायरल, मुंबई पुलिस की तुरंत कार्रवाई
लिस्ट की 100 में 31 महिलाएं ‘सेल्फ मेड’

दरअसल, हुरुन इंडिया ने सेल्फ मेड महिलाओं की लिस्ट तैयार की है. इसमें रोशनी नादर मल्होत्रा को पहला स्थान मिला है. लिस्ट में 36,600 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ दूसरे नंबर पर हैं. लिस्ट में कम से कम 100 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन वाली महिलाओं को शामिल किया गया है. Hurun India की लिस्ट में शामिल 100 महिलाओं में 31 को सेल्फ मेड बताया गया है.

Also Read: साड़ी वाली लड़की का बैकफ्लिप देखा क्या? आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO
28 साल में रोशनी बनीं HCL की सीईओ

एचसीएल के फैसलों में रोशनी नादर मल्होत्रा बड़ी भूमिका निभाने वाली मानी जाती हैं. उन्हें 28 साल की उम्र में कंपनी का सीईओ बनाया गया था. एक साल बाद ही उन्हें कॉरपोरेशन निदेशक का पद मिला था. अनुमान के मुताबिक रोशनी नादर के पास 2019 में 36,800 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. फोर्ब्स मैगजीन ने रोशनी नादर को 2017, 18 और 19 में दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में शामिल किया था.

Posted : Abhishek.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel