10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये हैं 2025 के असली अमीर देश, जहां लोग सच में लग्जरी में जीते हैं

Richest Countries 2025: इस आर्टिकल में जानिए कि GDP per capita (PPP) कैसे किसी देश की असली अमीरी को दिखाता है, छोटे देश किन स्मार्ट फैसलों से आगे निकले है, तेल-गैस ने कैसे अर्थव्यवस्थाएं बदलीं और अमेरिका आज भी टॉप में क्यों बना हुआ है.

Richest Countries 2025: जब हम किसी देश की अमीरी की बात करते हैं, तो अक्सर कुल GDP का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन क्या सच में सिर्फ GDP यह बताता है कि किसी देश के लोग कितनी अच्छी जिंदगी जी रहे हैं? असल तस्वीर तब सामने आती है जब हम GDP per capita (PPP) को देखते हैं, क्योंकि इसमें आबादी और महंगाई दोनों का हिसाब होता है. IMF के 2025 के अनुमान बताते हैं कि दुनिया के कुछ छोटे-छोटे देश भी आम लोगों के स्तर पर बेहद अमीर हैं. आइये जानते हैं कौन से वो देश हैं.

असली अमीरी कैसे मापी जाती है?

मान लीजिए किसी देश की GDP बहुत बड़ी है, लेकिन आबादी भी बहुत ज्यादा है, तो हर व्यक्ति तक पहुंचने वाली समृद्धि कम हो सकती है. GDP per capita (PPP) यही दिखाता है कि एक औसत नागरिक कितनी सुविधाएं अफोर्ड कर सकता है. यही वजह है कि यह माप युवा पीढ़ी के लिए ज्यादा मायने रखता है.

GDP प्रति व्यक्ति (PPP) के आधार पर 2025 के दुनिया के सबसे अमीर देश

रैंकदेशGDP प्रति व्यक्ति (PPP, 2025 अनुमान, USD)मुख्य वजह
1लिकटेंस्टीन$201,112हाई-प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग और मजबूत फाइनेंशियल सेक्टर
2सिंगापुर$156,969टेक्नोलॉजी, ट्रेड, शिक्षा और बेहतरीन गवर्नेंस
3लक्ज़मबर्ग$152,395ग्लोबल फाइनेंशियल हब और ग्रीन फाइनेंस
4आयरलैंड$147,878मल्टीनेशनल कंपनियां, टेक और फार्मा सेक्टर
5क़तर$122,283प्राकृतिक गैस और LNG एक्सपोर्ट
6नॉर्वे$106,694तेल-गैस और दुनिया का सबसे बड़ा सॉवरेन वेल्थ फंड
7स्विट्ज़रलैंड$97,659फार्मा, प्रिसिशन इंजीनियरिंग और स्थिर अर्थव्यवस्था
8ब्रुनेई$94,472तेल-गैस और छोटी आबादी
9गुयाना$94,189हालिया तेल खोज और तेज़ आर्थिक विकास
10अमेरिका$89,598टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और विविध अर्थव्यवस्था

छोटे देश बड़ी कमाई कैसे कर रहे हैं?

लिकटेंस्टीन, सिंगापुर और लक्जमबर्ग जैसे देश साइज में छोटे हैं, लेकिन सोच में बहुत आगे हैं. यहां हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस और इनोवेशन पर फोकस किया गया है. सिंगापुर ने शिक्षा और गवर्नेंस को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया है, जबकि लक्जमबर्ग ने खुद को ग्लोबल फाइनेंशियल हब के रूप में स्थापित किया है.

तेल-गैस ने किन देशों की किस्मत बदली?

कतर, नॉर्वे, ब्रुनेई और अब गुयाना जैसे देशों ने अपने प्राकृतिक संसाधनों को समझदारी से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. नॉर्वे ने तेल की कमाई को खर्च करने के बजाय भविष्य के लिए सेव किया है, जबकि गुयाना जैसे देश ने हालिया तेल खोज से अपनी अर्थव्यवस्था की तस्वीर ही बदल दी है.

बड़ी आबादी के बावजूद अमेरिका टॉप में क्यों?

अमेरिका भले ही आबादी में बड़ा हो, लेकिन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, यूनिवर्सिटीज और मजबूत फाइनेंशियल सिस्टम की वजह से वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर देशों में गिना जाता है.

ये भी पढ़ें: India most ordered food : बिरयानी, बर्गर या पिज्जा… जानिए 2025 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा कौनसा फूड किया ऑर्डर? 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel