17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

199 रुपये में 1000 जीबी डेटा! जानिये रिलायंस जियो का क्या है नया प्लान

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान रिलायंस जियो फाइबर अपने ग्राहकों के डबल फायदा उपलब्ध करा रही है.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान रिलायंस जियो फाइबर अपने ग्राहकों के डबल फायदा उपलब्ध करा रही है. डबल फायदा के तहत रिलायंस जियो फाइबर के ग्राहकों को 199 रुपये में 1000 जीबी डाटा यानी कि 1टीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है. गौर करने वाली बात है कि 199 रुपये के डबल प्लान में रिलायंस जियो सात दिन की वैलिडिटी 100एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000जीबी तक डेटा ऑफर किया जा रहा है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 1 एमबीपीएस हो जाती है.

Also Read: Jio का धमाका, 100 मिनट की कॉलिंग और SMS मिल रहा मुफ्त

लैंडलाइन सर्विस के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा : कंपनी की प्लान के अनुसार, इसमें जियो फाइबर की लैंडलाइन सर्विस के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है. 199 रुपये वाले कॉम्बो प्लान को उपभोक्ता अपने जियो फाइबर के एक्टिव प्लान के साथ टॉप-अप करा सकते हैं. मौजूदा जियो फाइबर उपभोक्ता इसे एक अलग प्लान के जैसे भी चुन सकते हैं. अगर कोई यूजर इस डबल प्लान को एक महीने के लिए चुनता है, तो उसे कुल 4.5 टीबी डाटा दिया जाएगा.

ग्राहकों को 235 रुपये का करना होगा भुगतान : रिलायंस जियो के यह 199 रुपये वाला प्लान जीएसटी लगाने के बाद उपभोक्ताओं को 234.82 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर एक लिहाज से देखा जाए, तो यह डबल फायदा वाला प्लान जियो फाइबर के 699 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान से भी बेहतर है, क्योंकि उसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड से केवल 200 जीबी डेटा ही मिलता है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाया जा रहा है दायरा : दरअसल, जियो फाइबर जल्द से जल्द ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने के लिए यह प्लान लेकर आयी है. इसके लिए कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपनी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ा रही है, ताकि लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं की डेटा की बढ़ी मांग को पूरा किया जा सके. मीडिया में आ रही खबरों अनुसार, कंपनी दिल्ली में कनेक्टिविटी को तेजी से बढ़ा रही है, ताकि 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में उपभोक्ताओं को डाटा के लिए मुश्किलों का सामना न करना पड़े.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel