21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST Collection: अप्रैल में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह

GST Collection: अप्रैल, 2022 में GSTR-3B में कुल 1.06 करोड़ जीएसटी रिटर्न भरे गये (GST Return Filed). अप्रैल, 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में जीएसटी संग्रह 20 प्रतिशत बढ़ा है. मंत्रालय ने कहा कि सकल जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया.

नयी दिल्ली: माल एवं सेवा कर (Goods And Services Tax- GST) संग्रह का अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कर अनुपालन में सुधार से जीएसटी संग्रह (GST Collection) का आंकड़ा बेहतर हुआ है.

जीएसटीआर-3बी में 1.06 करोड़ जीएसटी रिटर्न भरे गये

अप्रैल, 2022 में जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) में कुल 1.06 करोड़ जीएसटी रिटर्न भरे गये (GST Return Filed). अप्रैल, 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में जीएसटी संग्रह 20 प्रतिशत बढ़ा है. मंत्रालय ने कहा कि सकल जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया.

मार्च से 25,000 करोड़ अधिक जमा हुआ टैक्स

यह पिछले उच्च स्तर मार्च, 2022 के 1.42 लाख करोड़ रुपये से करीब 25,000 करोड़ रुपये अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल में सकल जीएसटी संग्रह 1,67,540 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (Central GST- CGST) का हिस्सा 33,159 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (State GST- SGST) का हिस्सा 41,793 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) का हिस्सा 81,939 करोड़ रुपये रहा.

Also Read: मुआवजा व्यवस्था समाप्त होने से पहले GST टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, खत्म हो सकता है 5% का स्लैब

अनुपालन के स्तर में हुआ सुधार

आईजीएसटी में 36,705 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाये गये. वहीं, इसमें उपकर का हिस्सा 10,649 करोड़ रुपये (857 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाये गये) रहा. मंत्रालय ने कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि अनुपालन के स्तर में सुधार हुआ है.

प्रशासन ने कई उपाय किये

कर प्रशासन ने इस बारे में कई उपाय किये हैं, जिनके सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं. विभाग ने करदाताओं को अपना रिटर्न समय पर भरने के लिए प्रेरित करने के साथ कर अनुपालन को भी सुगम किया है.

Also Read: Fact Check: अब मकान और दुकान के किराये पर भी देना होगा GST, जीएसटी काउंसिल में आने वाला है प्रस्ताव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें