35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RBI: IIFL Finance और JM Financial का स्पेशल ऑडिट कराएगा रिजर्व बैंक, कल स्टॉक मार्केट में दिखेगा असर

RBI: नियमों में गड़बड़ी पाये जाने के बाद मार्च के पहले हफ्ते में IIFL Finance और JM Financial पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कार्रवाई की गयी थी. अब बताया जा रहा है कि शीर्ष बैंक के द्वारा दोनों कंपनियों का स्पेशल ऑडिट किया जाना है. इसके लिए टेंडर निकाला गया है.

RBI: पेटीएम पर बड़ी कार्रवाई के बाद, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के द्वारा दो नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (NBFC) पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. इस कड़ी में बताया जा रहा है कि अब रिजर्व बैंक के द्वारा आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेएमएफपीएल) की विशेष ऑडिट करवायी जाएगी. इसके लिए शीर्ष बैंक के द्वारा ऑडिटर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. ऑडिटर की नियुक्ति के लिए आरबीआई ने दो अलग-अलग टेंडर जारी किया है. फॉरेंसिक ऑडिट के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा सूचीबद्ध ऑडिट फर्म निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं. निविदा दस्तावेज के अनुसार बोली जमा करने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है. बोली दस्तावेजों के अनुसार, चयनित कंपनियों को 12 अप्रैल, 2024 को काम सौंपा जाएगा.

मार्च के पहले हफ्ते में हुई थी कार्रवाई

बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में, आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल पर RBI के द्वारा कार्रवाई की गयी थी. बैंक ने आईआईएफएल फाइनेंस को उसके स्वर्ण ऋण पोर्टफोलियो में कुछ पर्यवेक्षी चिंताओं के बाद स्वर्ण ऋण स्वीकृत करने या वितरित करने से रोक दिया था. शीर्ष बैंक ने कहा था कि 31 मार्च तक आईआईएफएल की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कंपनी का निरीक्षण किया गया था. एक दिन बाद, रिजर्व बैंक ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर अंकुश लगा दिया था. जांच में यह तथ्य आया था कि कंपनी विभिन्न प्रकार की हेरफेरी में शामिल थी. जिसमें उधार दिए गए धन का उपयोग करके अपने स्वयं के ग्राहकों के एक समूह को विभिन्न आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बोली लगाने में बार-बार मदद करना भी शामिल था. केंद्रीय बैंक ने जमा नहीं लेने वाली एनबीएफसी पर शेयर और डिबेंचर के एवज में किसी तरह का वित्तपोषण उपलब्ध कराने की रोक लगाई थी.

Also Read: होली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी की फिसला, जानें आज का भाव

19 प्रतिशत तक टूटा था शेयर

RBI के द्वारा IIFL Finance और JM Financial पर कार्रवाई के बाद, कंपनियों के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. JM Financial के स्टॉक छह मार्च को 19 प्रतिशत तक टूट गए थे. ऐसे में समझा जा रहा है कि मंगलवार को बाजार खुलने के बाद दोनों कंपनियों कंपनियों स्टॉक में एक्शन देखने को मिलेगा. इससे पहले पिछले शुक्रवार को IIFL Finance का स्टॉक 0.83 प्रतिशत यानी 2.80 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि, JM Financial के शेयर में 0.27 प्रतिशत यानी 20 पैसे की तेजी के साथ बंद हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें