13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI की कटौती से होम लोन EMI में होगी सीधे बचत, जानें अब आपकी किस्त कितनी होगी कम

RBI Repo Rate cut: RBI Repo Rate cut: RBI द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद देशभर के होम और ऑटो लोन ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. इस फैसले से बैंकों के कर्ज सस्ते होंगे, जिससे EMI कम होगी और नए लोन लेना भी पहले से आसान हो जाएगा.

RBI Repo Rate cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के लाखों होम लोन और ऑटो लोन धारकों को एक बड़ी राहत दी है. RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने हाल ही में संपन्न हुई बैठक के बाद रेपो रेट में 0.25% की कटौती का ऐलान किया है, जिससे यह अब 5.25% हो गया है. इस महत्त्वपूर्ण फैसले की घोषणा 5 दिसंबर को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की.

EMI के बोझ से मिलेगी मुक्ति

यह कटौती सीधे तौर पर आपके मासिक खर्च को प्रभावित करेगी. चूंकि रेपो रेट घटने से बैंकों को RBI से मिलने वाला कर्ज सस्ता हो जाता है, वे जल्द ही यह लाभ उपभोक्ताओं को देंगे. इसका अर्थ है कि अब आपकी EMI कम होगी और बाजार में नया लोन लेना भी सस्ता हो जाएगा.

आंकड़ों में समझिए बचत:

  • लंबी अवधि के लोन पर ब्याज में बड़ी बचत होगी.
  • उदाहरण के लिए, 20 साल के लिए 20 लाख रुपए के कर्ज पर मासिक EMI में लगभग 310 रुपए की कमी आएगी.
  • यदि आपकी मासिक किस्त 25,000 रुपए के आसपास है, तो हर महीने करीब 500 रुपए तक का सीधा फायदा हो सकता है.

अर्थव्यवस्था को मिलेगा मजबूती का सहारा

विशेषज्ञों के अनुसार, RBI का यह कदम महंगाई नियंत्रण के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने पर केंद्रित है. कर्ज सस्ता होने से लोग घर और गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे जिससे आर्थिक विकास को बल मिलेगा.

नए ग्राहकों को मिलेगा अब सस्ता लोन

  • उनकी EMI कम होगी और बचत बढ़ेगी.
  • उन्हें कम ब्याज दरों पर कर्ज मिलेगा, जिससे घर खरीदने का सपना पूरा करना आसान होगा.
  • RBI के इस फैसले से बाजार में तरलता (Liquidity) बढ़ेगी, जिससे वित्तीय प्रणाली में मजबूती आएगी.

Also Read: क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट पर अब नहीं लगेगा कोई चार्ज, RBI ने कर दिया बड़ा बदलाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel