27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Union Budget 2022: राज्यसभा में बजट पर 11 घंटे होगी चर्चा, 8 फरवरी को पीएम मोदी देंगे जवाब

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 12 घंटे की चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को उच्च सदन में सरकार की ओर से विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे.

नयी दिल्ली: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट 2022 (Union Budget of India 2022) पर राज्यसभा में कल यानी बुधवार (2 फरवरी 2022) को सुबह 11:30 बजे बहस की शुरुआत होगी. वित्त मंत्री के बजट भाषण पर सदन में 11 घंटे चर्चा करायी जायेगी, जबकि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 12 घंटे की चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 फरवरी को उच्च सदन में सरकार की ओर से विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे.

आम बजट पर 11 घंटे राज्यसभा में होगी चर्चा

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चर्चा की शुरुआत करेंगे. राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सूत्रों ने बताया है कि उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट 2022-23 पर चर्चा के लिए सभी दलों को समय आवंटित कर दिये हैं. बजट पर 11 घंटे चर्चा हो सकती है.

11 फरवरी को जवाब देंगी निर्मला सीतारमण

संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी को सूचित किया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Budget Speech 2022) 11 फरवरी को सदन में अपना जवाब देंगी. बताया गया है कि 11 फरवरी को प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस नहीं होंगे. दोनों को मिलाकर सदन में 23 घंटे से अधिक की बहस होगी. सूत्रों ने बताया कि वेंकैया नायडूने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी को सूचित किया है कि समय की उपलब्धता के आधार पर ही पार्टियों को समय आवंटित किया गया है.

Also Read: Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने नौकरीपेशा लोगों को टैक्स में छूट नहीं देने के सवाल पर दिया ये जवाब
पहले चरण में कोई विधायी कार्य नहीं

उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने बताया है कि सरकार ने बजट सत्र के पहले चरण में कोई विधायी कार्य नहीं करने का फैसला किया है. इस दौरान कोई संक्षिप्त बहस सदन में नहीं होगी. ध्यानाकर्षण का नोटिस भी पहले चरण में स्वीकार नहीं किये जायेंगे. वेंकैया नायडू ने एक बार फिर सभी दलों के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे सदन को सुचारु रूप से चलाने में मदद करें.


बीएसी की बैठक में ये लोग थे मौजूद

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कमेटी के अन्य सदस्य शामिल थे. दूसरी तरफ, लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस की शुरुआत करेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें