Cement Price: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के आम आदमी के लिए एक शानदार घोषणा की है. रेलवे ने सीमेंट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का खर्च बहुत कम कर दिया है. इस बड़े बदलाव से खासकर उन मध्यम-वर्गीय परिवारों को सीधा फ़ायदा होगा जो अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं.
बल्क सीमेंट के लिए नया रेट हुआ लागू
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने बरसों से चली आ रही भारी भरकम शुल्क को खत्म कर दिया है. पहले सीमेंट की ट्रांसपोर्टेशन का खर्च अलग-अलग दूरी के हिसाब से तय होता था जिससे हिसाब लगाना मुश्किल हो जाता था. अब थोक में सीमेंट के ट्रांसपोर्टेशन के लिए केवल 90 पैसे प्रति जीटीकेएम (GTKM) की एक नॉर्मल रेट लागू होगी. यह रेट पूरे देश में लागू होगी.
‘GTKM’ क्या होता है?
जीटीकेएम (GTKM) का मतलब होता है ‘Gross Tonne-Kilometer’. ये रेलवे और माल ढुलाई उद्योग में ट्रांसपोर्टेशन फी की मेजर्मेंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक मानक माप है. 1 GTKM, 1 किलोमीटर के लिए 1 ग्रौस टन भार के परिवहन के बराबर है. तो अब इस अब 1 टन वजन को 1 किलोमीटर तक रेलगाड़ी से ले जाने पर अब रेलवे को केवल 90 पैसे देने होंगे. इससे सीमेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए अब लागत का हिसाब लगाना बेहद आसान हो जाएगा.
नए टैंक कंटेनर से क्या होगा फ़ायदा
रेल मंत्री ने बताया कि इस सुधार को लागू करने के लिए रेलवे ने ख़ास तैयारी की है. रेलवे ने सीमेंट ले जाने के लिए खास टैंक कंटेनर तैयार किए हैं. इन कंटेनरों को सीमेंट फैक्ट्री में ही भरा जा सकता है और फिर बिना किसी झंझट के सीधे देश के किसी भी हिस्से में पहुंचाया जा सकता है. इस नए कंटेनर सिस्टम से सीमेंट को एक जगह से दूसरी जगह भेजने में लगने वाला कुल खर्च काफी कम हो जाएगा और सप्लाई भी तेज हो जाएगी.
आम आदमी को कैसे मिलेगा लाभ?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस सुधार का सबसे बड़ा प्रभाव घर बनाने वाले परिवारों पर पड़ेगा. जब सीमेंट को फैक्ट्री से बाजार तक लाने का खर्च कम होगा, तो सीमेंट की अंतिम कीमत अपने आप कम हो जाएगी. सीमेंट की कीमत कम होने से पूरे घर के निर्माण की कुल लागत घट जाएगी. इस नॉर्मल रेट से अब सीमेंट निर्माताओं को बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी, जिसका सीधा फायदा कंज्यूमर को मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

