13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र के नये कृषि कानून की वजह से बढ़ रही हैं आलू-प्याज की कीमतें, बोलीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

West Bengal News, Kolkata News, Mamata Banerjee, Narendra Modi, Onion Prices, Potato Prices, Farm Bills 2020: तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानून को आलू-प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह बतायी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के कारण आलू, प्याज की कालाबाजारी हो रही है. और यही वजह है कि जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं.

बांकुरा : तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानून को आलू-प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह बतायी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के कारण आलू, प्याज की कालाबाजारी हो रही है. और यही वजह है कि जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले सबसे मुखर नेताओं में शुमार ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केंद्र सुनिश्चित करे कि इन चीजों की कालाबाजारी न हो. साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्यों को इन समस्याओं से निबटने के लिए आवश्यक अधिकार दिये जायें.

प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने विनाशकारी कृषि कानून बनाये हैं, जिनके कारण आलू, प्याज जैसी जरूरी चीजों की कालाबाजारी हो रही है.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘पहले हम इन जरूरी चीजों की कीमतों पर नियंत्रण रखते थे, लेकिन केंद्र के कानूनों ने राज्यों से यह अधिकार छीन लिया है. इससे किसानों और ग्राहकों को नुकसान हो रहा है.’

Also Read: ममता बनर्जी की TMC ने बंगाल चुनाव से पहले ओवैसी को दिया झटका, AIMIM के बड़े नेता अनवर पाशा और 17 पदाधिकारियों को तोड़ा

केंद्र सरकार पर इन कानूनों के जरिये किसानों से सब कुछ लूटने का आरोप लगाते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि आलू के दाम में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल रहे आलू, प्याज जैसी चीजों की कीमतों में अब हो रही बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को दोष नहीं दिया जाना चाहिए.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News : बंगाल, झारखंड व बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक दिसंबर से चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों के बारे में जानें

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel