24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम पर तगड़ा ब्याज, 3000 के निवेश पर बंपर रिटर्न

Post Office RD Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस के आरडी स्कीम में हर महीने 3000 रुपये की रकम 5 साल के लिए करते हैं, तो इन 5 सालों के दौरान आपके खाते में करीब 1,80,000 रुपये जमा हो जाएंगे.

Post Office RD Scheme: अगर आप अपनी मासिक आमदनी से कतर-ब्योंत करके कुछ बचत या निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में पैसा लगाना ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. पोस्ट ऑफिस की बचत स्कीम्स में रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) काफी पॉपुलर स्कीम है, जिसमें मासिक आधार पर पैसा जमा करके बंपर रिटर्न पाया जा सकता है. इस स्कीम में निवेश करने पर लोगों को तगड़ा ब्याज दिया जाता है. इसमें निवेश करना बहुत ही आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद रहता है. खास बात यह है कि आप शेयर बाजार या किसी दूसरी फाइनेंशियल कंपनियों की स्कीम्स में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा डूबने का चांस अधिक रहता है. वहीं, अगर आप पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में पैसा लगाते हैं, तो डूबने का चांस कम रहता है. आइए, पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में जानते हैं.

कितना मिलता है ब्याज

अगर आप पोस्ट ऑफिस स्कीम्स के आरडी में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको इसमें निवेश करने पर मिलने वाले ब्याज के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी गई है. इस स्कीम में निवेश करने के बाद निवेशक को 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है. इसके साथ ही, इस स्कीम में एक निश्चित रकम जमा करने पर मैच्योरिटी डेट पर बेहतरीन रिटर्न मिलता है.

3000 के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

अब अगर आप पोस्ट ऑफिस के आरडी स्कीम में हर महीने 3000 रुपये की रकम 5 साल के लिए करते हैं, तो इन 5 सालों के दौरान आपके खाते में करीब 1,80,000 रुपये जमा हो जाएंगे. अब इस जमा राशि पर 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है, तो ब्याज की रकम 34,097 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब यह है कि अगर आप हर महीने 3000 रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी डेट पर आपको कुल 2,14,097 रुपये मिलेंगे.

ब्याज दर की कैसे करते हैं गणना

पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के अनुसार, यदि कोई पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में हर महीने 7000 रुपये 5 साल के लिए जमा करता है, तो उसकी कुल जमा राशि 4,20,000 रुपये हो जाएगी. अब उसे इस जमा राशि पर 6.7 फीसदी की दर से 5 साल में करीब 77,400 रुपये का ब्याज मिलेगा. इसके बाद मैच्योरिटी डेट पर करीब 4,97,400 रुपये का भुगतान किया जाएगा. ब्याज दर की गणना के लिए नीचे दिए गए फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है.

  • मासिक जमा, आर = रु. 7,000
  • आरडी का कार्यकाल = 5 वर्ष
  • कुल संख्या कार्यकाल में तिमाहियों की संख्या, n = 5 वर्ष X 4 तिमाहियां
  • n = 20 वर्ष
  • आरडी में शामिल होने के समय ब्याज दर = 6.7% प्रति वर्ष।
  • इसलिए, i = 6.7/400 = 0.01675

तो, 5 वर्ष के कार्यकाल के अंत में परिपक्वता राशि होगी:

  • एम =आर एक्स [(1 + आई) एक्स एन – 1] / 1 – (1 + आई) (-1 / 3)
  • परिपक्वता राशि = 7,000 एक्स [(1 + 20) एक्स 20 – 1] / 1 – (1 + 0.01675) (-1 / 3)
  • परिपक्वता राशि = रु. 4,97,400

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें