16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM KISAN की 21वीं किस्त का इंतजार तेज, किसानो की उम्मीदे अब चरम पर!

PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर के किसानों को 21वीं किस्त मिलने का इंतजार बढ़ गया है. इस योजना में प्रत्येक किसान को साल में तीन किस्तों में 6,000 रुपये मिलते हैं. इस बार कुछ राज्यों के किसानों के खाते में राशि पहले ही ट्रांसफर की जा चुकी है. 26 सितंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को पहले लाभ मिला चुका है. 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी हुई थी, जिसमें 9.71 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये भेजे गए थे. दिवाली से पहले यह किसानों के लिए बड़ा आर्थिक तोहफा साबित होगी.

PM Kisan 21st Installment:पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर के किसानों के लिए वित्तीय सहायता का सिलसिला लगातार जारी है. साल में तीन किस्तों में मिलने वाली इस योजना की राशि छोटे और सीमांत किसानों के लिए खेती के खर्चों को पूरा करने और उनकी आय बढ़ाने का महत्वपूर्ण जरिया बनती है. इस बार 21वीं किस्त का इंतजार देश के लाखों किसानों को है, जबकि कुछ राज्यों के किसानों के खाते में यह राशि पहले ही ट्रांसफर की जा चुकी है. इसके अलावा, पिछले महीने जारी 20वीं किस्त ने भी करोड़ों किसानों को राहत दी थी, जिससे यह योजना फिर से किसानों के लिए त्योहार से पहले एक बड़ा आर्थिक सहारा बनकर सामने आई है.

21वीं किस्त कब और कितने किसानों के खातों में पहुंचेगी?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर के किसानों को 21वीं किस्त मिलने का इंतजार अब और बढ़ गया है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी किसान को साल में कुल तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. इसका मतलब है कि हर किस्त में किसान के खाते में 2,000 रुपये आते हैं. इस बार कुछ किसानों के खाते में यह किस्त पहले ही पहुंच चुकी है. वहीं, लाखों अन्य किसान अब भी अपनी किस्त मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

कितने राज्यों के किसानों को 21वीं किस्त का फायदा पहले मिला?

सरकार ने इस बार 21वीं किस्त के तहत तीन राज्यों के किसानों को पहले ही लाभ पहुंचा दिया है. 26 सितंबर 2025 को विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के खातों में यह किस्त जारी की गई थी. इन राज्यों के किसान हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए थे. अन्य राज्यों के किसानों को भी जल्द ही उनकी राशि उनके बैंक खातों में मिलने की संभावना है. किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने PM Kisan अकाउंट और बैंक विवरण को अपडेट रखें, ताकि भुगतान समय पर हो सके. इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को सीधे आर्थिक सहारा देना है. इसका मकसद यह है कि किसान अपनी खेती के खर्च आसानी से पूरा कर सकें और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो. योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि किसान कम से कम 18 साल के हो और उनकी जमीन के मालिकाना हक का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य हो.

20वीं किस्त में कितने किसानों के खातो में कितनी राशि भेजी गई?

देशभर के किसानों के लिए 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को जारी की गई थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे 9.71 करोड़ किसानों के खातो में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी थी. अकेले बिहार में करीब 75 लाख किसानो ने इस किस्त का लाभ उठाया था. पिछले वर्षों के रुझानो को देखे तो यह राशि आमतौर पर अगस्त से नवंबर के बीच किसानों के खातो में पहुंचती रही है. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को है, इसलिए किसान इस बार त्योहार से पहले एक बड़ा आर्थिक तोहफा पा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel