PM Kisan: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के पैसों के आने का इंतजार कर रहे लाखों किसानों के लिए अलर्ट है. वह यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) में बड़ा बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री किसान योजना (पीएम किसान) के तहत पंजीकृत किसानों के लिए eKYC कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है. यह प्रक्रिया सरकार द्वारा लाभार्थियों की पहचान को सत्यापित करने और धोखाधड़ी से बचने के लिए लागू की गई है.
लाभार्थी किसानों की किस्त पर अस्थायी रोक
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से पहले एक अहम अपडेट सामने आई है. सरकार ने कुछ ऐसे मामलों की पहचान की है, जिनमें किसानों को योजना के नियमों के अनुसार लाभ नहीं मिलना चाहिए था. इसी वजह से ऐसे लाभार्थियों की किस्त अस्थायी रूप से रोक दी गई है. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी या मालिकाना हक हासिल किया है, या जिन परिवारों में पति-पत्नी, माता-पिता और 18 साल से ऊपर के युवा या नाबालिग बच्चे एक साथ योजना का लाभ ले रहे हैं, उनकी किस्त फिजिकल वेरिफिकेशन पूरी होने तक रोकी जाएगी.
सरकार की किसानों से अपील
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी पात्रता की स्थिति पीएम किसान की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के ‘Know Your Status (KYS)’ सेक्शन या Kisan eMitra चैटबोट के जरिए जरूर जांच लें. यह कदम योजना में पारदर्शिता बनाए रखने और सिर्फ पात्र किसानों तक ही लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है.
आखिरी किस्त कब मिली थी?
पीएम किसान योजना के तहत अब तक कुल 20 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं. 2 अगस्त 2025 को जारी हुई 20वीं किस्त में करीब 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये जमा किए गए थे . इस योजना का असर पूरे बिहार में साफ दिखा, जहां 75.81 लाख किसानों को इस किस्त के तहत लाभ मिला. रोज़मर्रा की ज़रूरतों और खेती-बाड़ी में यह सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता किसानों के लिए बहुत बड़ा सहारा है.
कब शुरू हुई थी पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी और तब से अब तक किसानों को 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे उनके खातों में भेजी जा चुकी है. हर बार किसानों को 2,000 रुपये की मदद दी जाती है, जिससे सालाना कुल 6,000 रुपये का लाभ मिलता है. अब बिहार समेत देश भर के किसान, जो पिछली किस्त का लाभ उठा चुके हैं, बड़ी उम्मीद से 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
21वीं किस्त कब आएगी?
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी हुई थी, लेकिन किसानों की नजर अब 21वीं किस्त पर टिकी है। फिलहाल केंद्र सरकार ने इस किस्त की कोई आधिकारिक तारीख नहीं दी है.पिछले छह सालों के ट्रेंड पर नजर डालें तो यह पता चलता है कि राशि आमतौर पर अगस्त से नवंबर के बीच ही ट्रांसफर की जाती रही है। उदाहरण के लिए, 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को, 2023 में 15वीं किस्त 15 नवंबर को, और 2022 में 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को भेजी गई थी.2019 में योजना के शुरुआती दौर में तीसरी किस्त 1 नवंबर को किसानों के खातों में पहुंची थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी अगस्त से नवंबर के बीच 21वीं किस्त किसानों तक पहुंच जाएगी.
अगस्त 2025 का महीना बीत चुका है, लेकिन सरकार ने इस साल 2 अगस्त को ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी थी. यह किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच की अवधि के लिए देरी से जारी हुई थी. अब उम्मीद है कि 21वीं किस्त समय से किसानों तक पहुंचेगी, क्योंकि सरकार हर चार महीने में एक किस्त जारी करती है. सालभर में कुल तीन किस्तें मिलती हैं, हर बार सीधे 2,000 रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
सरकार 21वीं किस्त को जल्दी जारी करने की तैयारी में है. अनुमान है कि दिवाली, छठ जैसे त्योहारों, बिहार चुनाव और हाल ही में आए बाढ़-भूस्खलन जैसी आपदाओं को ध्यान में रखते हुए यह किस्त इस महीने के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में किसानों को मिल सकती है. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार ने इसकी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है.
इसे भी पढ़ें: वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना से छात्रों को फ्री में मिलेगा लैपटॉप! जानें क्या है सच्चाई
2000 रुपये की किस्त के लिए eKYC जरूरी
पीएम किसान योजना में रजिस्टर किए गए किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है . अगर आपका OTP बेस्ड eKYC अधूरा है, तो आप इसे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से आसानी से पूरा कर सकते हैं.अगर आपको बायोमेट्रिक eKYC कराना है, तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर मदद ले सकते हैं. आप अपनी अगली किस्त आसानी से पाने के लिए,यह प्रक्रिया जरूरी है.
रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड बनेगा किंगमेकर! वोट करना अब होगा और भी आसान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

