ePaper

टंकी फुल कराने से पहले चेक करें आज का भाव, जानें दिल्ली-मुंबई से लेकर बिहार-झारखंड तक क्या है आज का रेट?

24 Jan, 2026 8:09 am
विज्ञापन
Petrol Diesel Price Today 24 Jan 2026

Petrol Diesel Price Today 24 Jan 2026: आज 24 जनवरी को गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें. जानें आपके शहर में आज तेल की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है.

विज्ञापन

Petrol Diesel Price Today 24 Jan 2026: अगर आप आज शनिवार 24 जनवरी 2026 को अपनी कार या बाइक की टंकी फुल करवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. वैसे तो देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. भारत में फ्यूल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की स्थिति और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती पर तय होती हैं. इसीलिए हर सुबह 6 बजे देश के अलग-अलग कोनों में नए दाम लागू किए जाते हैं.

आज आपके शहर में पेट्रोल का क्या हाल है?

आज 24 जनवरी को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.54 रुपये प्रति लीटर पर टिकी है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी रेट 105.23 रुपये पर स्थिर हैं. हालांकि, झारखंड में पेट्रोल के दामों में 40 पैसे की बढ़त देखी गई है. यहां नीचे दी गई टेबल से आप अपने शहर का हाल देख सकते हैं:

शहर/राज्यपेट्रोल की कीमत (प्रति लीटर)बदलाव (कल के मुकाबले)
तिरुवनंतपुरम₹107.49+₹0.16
हैदराबाद₹107.46-₹0.04
बिहार ₹105.23₹0.00
कोलकाता₹105.41-₹0.04
जयपुर₹104.72₹0.00
मुंबई₹103.54₹0.00
बेंगलुरु₹102.92₹0.00
चेन्नई₹100.80-₹0.15
झारखंड₹98.26+₹0.40
गुरुग्राम₹95.26-₹0.24
नोएडा₹95.05₹0.00
दिल्ली₹94.77₹0.00
लखनऊ₹94.69+₹0.08
चंडीगढ़₹94.30₹0.00

डीजल की कीमतों में कितना उतार-चढ़ाव आया?

डीजल की बात करें तो मुंबई में आज भी कीमत 90.03 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले एक साल से मुंबई में डीजल के रेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. वहीं चेन्नई और गुरुग्राम में डीजल आज थोड़ा सस्ता हुआ है. झारखंड में डीजल भी 40 पैसे महंगा हुआ है. पूरी लिस्ट यहां देखें:

शहर/राज्यडीजल की कीमत (प्रति लीटर)बदलाव (कल के मुकाबले)
तिरुवनंतपुरम₹96.48+₹0.27
हैदराबाद₹95.70₹0.00
झारखंड₹93.02+₹0.40
भुवनेश्वर₹92.60-₹0.09
चेन्नई₹92.39-₹0.10
कोलकाता₹92.02₹0.00
बिहार ₹91.49₹0.00
बेंगलुरु₹90.99₹0.00
जयपुर₹90.21₹0.00
मुंबई₹90.03₹0.00
नोएडा₹88.19₹0.00
लखनऊ₹87.81+₹0.10
गुरुग्राम₹87.73-₹0.24
दिल्ली₹87.67₹0.00
चंडीगढ़₹82.45₹0.00

तेल के दाम रोज क्यों बदल जाते हैं?

भारत में 15 जून 2017 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रोजाना रिवाइज करने का नियम लागू है. पहले ये कीमतें हर 15 दिन में बदलती थीं, जिससे आम आदमी पर अचानक भारी बोझ पड़ता था. अब रोज थोड़ा-थोड़ा बदलाव होने से बाजार की ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है. अलग-अलग राज्यों में वैट (VAT) की दरें अलग होने की वजह से ही हमें दिल्ली के मुकाबले जयपुर या तिरुवनंतपुरम में तेल महंगा मिलता है.

घर बैठे लेटेस्ट रेट कैसे चेक करें?

अगर आप मोबाइल से अपने शहर का ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो इंडियन ऑयल के ग्राहक ‘RSP <डीलर कोड>’ लिखकर 92249 92249 पर भेज सकते हैं. वहीं बीपीएल (BPCL) ग्राहक यही मैसेज 92231 12222 पर भेजकर ताजा जानकारी पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 1.57 लाख रुपये का हुआ सोना, चांदी भी 3.40 लाख रुपये के पार, जानें आज का ताजा भाव

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें