ePaper

1.57 लाख रुपये का हुआ सोना, चांदी भी 3.40 लाख रुपये के पार, जानें आज का ताजा भाव

24 Jan, 2026 9:46 am
विज्ञापन
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 24 January 2026

AI Generated Image

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 24 January 2026: सोने और चांदी की कीमतों ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 24 जनवरी को 24 कैरेट गोल्ड 1,57,160 रुपये और चांदी 3.40 लाख रुपये के पार पहुंच गई है. जानें आपके शहर का क्या है आज का लेटेस्ट रेट.

विज्ञापन

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 24 January 2026: जनवरी का महीना निवेशकों के लिए किसी जैकपॉट से कम साबित नहीं हो रहा है. अगर आप आज यानी 24 जनवरी को ज्वैलरी खरीदने या निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बाजार का हाल जानना बहुत जरूरी है. कल 23 जनवरी को सराफा बाजार में जो भारी उछाल आया था, आज कीमतें लगभग उसी ऊंचे स्तर पर टिकी हुई हैं. बता दें कि यहां दिए गए रेट्स 23 जनवरी को बाजार बंद होने के समय और आज सुबह के शुरुआती रुझानों के आधार पर हैं. इस महीने सोने में जहां 16% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है, वहीं चांदी ने 42.90% का जोरदार रिटर्न देकर सबको चौंका दिया है.

सोना खरीदना अब कितना महंगा?

24 कैरेट सोने की कीमत आज 1,57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रही है. कल के मुकाबले इसमें मामूली बढ़त है, लेकिन पिछले कुछ दिनों के ग्राफ को देखें तो यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है. 22 कैरेट (ज्वैलरी गोल्ड) की कीमत भी 1,44,060 रुपये तक पहुंच गई है. ग्लोबल मार्केट में डॉलर की कमजोरी और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने की कीमतों को और भी तेज बना दिया है.

क्या चांदी ने सच में तोड़ दिया रिकॉर्ड?

चांदी की कीमत की चमक इस वक्त सोने से भी ज्यादा तेज है. 23 जनवरी को चांदी ने एक ही दिन में 15,000 रुपये की छलांग लगाई थी, जिसके बाद आज 24 जनवरी को यह 3,40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. महज 24 दिनों के अंदर चांदी 2.38 लाख रुपये से बढ़कर 3.40 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड और सुरक्षित निवेश के चलते चांदी अभी और ऊपर जा सकती है.

आपके शहर में आज क्या है रेट?

आज आपके शहर में सोने का भाव (24 जनवरी 2026)

सोने की कीमतों में शहर के हिसाब से थोड़ा अंतर हो सकता है, जो स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्जेस पर निर्भर करता है. यहां मुख्य शहरों के प्रति 10 ग्राम के रेट्स दिए गए हैं:

शहर24 कैरेट (शुद्ध सोना)22 कैरेट (ज्वैलरी गोल्ड)18 कैरेट (लो बजट गोल्ड)
मुंबई₹1,57,160₹1,44,060₹1,17,870
दिल्ली₹1,57,310₹1,44,210₹1,18,020
बेंगलुरु₹1,57,160₹1,44,060₹1,17,870
चेन्नई₹1,58,740₹1,45,510₹1,21,360
कोलकाता₹1,57,160₹1,44,060₹1,17,870

आज आपके शहर में चांदी का भाव (24 जनवरी 2026)

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी बनी हुई है. नीचे प्रति किलोग्राम के हिसाब से रेट्स दिए गए हैं:

शहरचांदी प्रति 100 ग्रामचांदी प्रति 1 किलोग्राम
मुंबई₹34,010₹3,40,100
दिल्ली₹34,010₹3,40,100
बेंगलुरु₹34,010₹3,40,100
चेन्नई₹34,510₹3,45,100
कोलकाता₹34,010₹3,40,100

क्या अब और बढ़ेंगे दाम?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में 5000 डॉलर प्रति औंस का लेवल सोने के लिए अब दूर नहीं लग रहा है. अगर आप निवेश करने का सोच रहे हैं, तो बाजार की वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) पर नजर रखना जरूरी है. फिलहाल, गोल्ड और सिल्वर दोनों ही “बुलिश मोड” में हैं, यानी इनके दाम गिरने के आसार फिलहाल कम ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें आज का भाव, जानें दिल्ली-मुंबई से लेकर बिहार-झारखंड तक क्या है आज का रेट?

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें