पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत थम नहीं रही है. आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम में आ रही बढ़ोतरी के बाद कई जगहों पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120 रुपये तक पहुंच गयी है जबकि डीजल 112 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
हर दिन अपडेट होने वाले पेट्रोल – डीजल की कीमत में इस महीने ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. IOCL के जारी किये गये नये रेट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पेट्रोल 120.52 रुपये और डीजल 111.39 रुपये लीटर है. मध्यप्रदेश के लगभग जिलों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब है.
Also Read: Petrol-Diesel Price Hike : जल्द कम होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत ? मोदी सरकार कर रही है ये काम
दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 114.14 रुपये और डीजल 105.12 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 108.78 रुपये और डीजल 100.14 रुपये प्रति लीटर
इस महीने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 20 बार इजाफा हुआ है. इस महीने में सिर्फ तीन दिनों की राहत को छोड़ दें तो लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमत में पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हो गया है. डीजल भी 5 रुपये तक बढ़ गया है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है लिहाजा पेट्रोल डीजल के रेट भी लगातार बढ़ रहे हैं.
देश की प्रमुख तेल कंपनियां हर दिन HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल की नयी कीमत जारी करती हैं. नयी कीमत के अनुसार वेबसाइट पर जानकारी अपडेट की जाती है. अगर आप भी अपने शहर में ताजा पेट्रोल- डीजल की बढ़ोतरी के बाद की कीमत जानना चाहते हैं तो अपने फोन से SMS के जरिए पता कर सकते हैं आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.
Also Read: पेट्रोल – डीजल पर भारी छूट, इन प्लैटफॉर्म पर मिल रहा बड़ा कैशबैक
आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.