13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Price Today: फिर लगी पेट्रोल – डीजल की कीमत में आग, जानें आपके शहर में कितना बढ़ गया भाव

कच्चा तेल लगातार महंगा हो रहा है यही बड़ा कारण है कि पेट्रोल - डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दो महीने में कच्चे तेल की कीमत में 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. दो दिनों की स्थिरता के बाद लगातार पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ रही है.

कुछ दिनों के विराम के बाद लगातार चौथे दिन पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गयी है. शनिवार को इंडियन ऑयल ने पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे तो डीजल की कीमत में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस कीमत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि लगातार जारी है.

कच्चा तेल लगातार महंगा हो रहा है यही बड़ा कारण है कि पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दो महीने में कच्चे तेल की कीमत में 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. दो दिनों की स्थिरता के बाद लगातार पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ रही है. पिछले सप्ताह सिर्फ दो दिनों को छोड़कर पेट्रोल – डीजल के दाम बढ़े हैं.

पिछले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी शुरू हुई है. बीच में कुछ दिनों की स्थिरता के बाद से लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढ़ोतरी बरकरार है. कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के पार चली गयी है. पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 20 दिनों में ही यह 6.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

पेट्रोल से ज्यादा बढ़ोतरी डीजल में हुई है. कारोबारी लिहाज से देखें, तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है. लेकिन भारत में खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता . 24 सितंबर से जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज भी नहीं रूकी. पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है. बीते 23 दिनों में ही यह 7.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली 107.24 95.97

कोलकाता 107.78 99.08

मुंबई 113.12 104.00

पटना 110.84 102.57

चेन्नै 104.22 100.25

भोपाल 115.90 105.27

नोएडा 104.42 96.62

रांची 101.56 101.27

बेंगलुरु 110.98 101.86

चंडीगढ़ 103.21 95.68

लखनऊ 104.20 96.42

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं . पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel