13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pension hike news: इन पेंशनरों के फायदे की खबर, सरकार ने रिवाइज की तीन कैटेगरी की पेंशन

Pension hike news: रेलवे के पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है. बता दें, देश में करीब 15 लाख रेल पेंशनभोगी हैं. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने पेंशनभोगियों को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOP & PW) के अधिकार क्षेत्र में लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Pension hike news: रेलवे के पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने रेलवे के अलग-अलग वेतन आयोग के अंतर्गत पेंशन पा रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए उसे रिवाइज कर दिया है. सरकार का कहना है कि उसे इस संबंध में कई पेंशनरों की दरख्वास्त और कुछ अदालती आदेश मिले थे. इसके बाद व्यय विभाग ने उस पर विचार किया और उसे रिवाइज करने का फैसला किया. डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशंस वेलफेयर के डायरेक्टर डॉ़ प्रमोद कुमार ने बताया कि इसका फायदा 5वें, छठे और 7वें वेतन आयोग के तहत पेंशन पा रहे पेंशनर को होगा. आदेश के मुताबिक नौकरी पूरी कर रिटायर लोगों और फैमिली पेंशन पाने वाले इसके दायरे में आएंगे.

किसे होगा फायदा: डॉ़ कुमार के मुताबिक 1 जनवरी 1996, 1 जनवरी 2006 और 1 जनवरी 2016 के बाद पेंशन-फैमिली पेंशन पा रहे लोगों की पेंशन रिवाइज की जाएगी. कुछ ऐसे मामले हैं, जहां कम्प्लसरी रिटायरमेंट पेंशन या कंपेशनेट अलाउंस उस दर पर दिया गया जो पूरी पेंशन से कम है, वहां इसे आनुपातिक रिवीजन के तहत लागू किया जाएगा. फैमिली पेंशन की रकम में कोई कमी नहीं की जाएगी. देश में करीब 15 लाख रेल पेंशनभोगी हैं. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने पेंशनभोगियों को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOP & PW) के अधिकार क्षेत्र में लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

क्या पड़ेगा फर्क: सरकार की मंजूरी का मतलब है कि पेंशन नियम, जो केंद्र सरकार के सभी पूर्व कर्मचारियों को नियंत्रित करते हैं, रेलवे अधिकारियों पर भी लागू होंगे. अब तक, विभाग के संगठनात्मक ढांचे के कारण, पेंशन रेल मंत्रालय द्वारा प्रशासित रेलवे सेवा (पेंशन) नियम, 1993 द्वारा शासित होते थे. हालांकि नियमों के दो सेटों में समानताएं हैं.

कार्मिक, लोक शिकायत एवं कानून एवं न्याय संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने पेंशन नियमों में बदलाव का प्रस्ताव पेश किया था. अब उनके डेटा को भविष्य पोर्टल के साथ एकीकृत किया जाएगा. साथ ही पेंशनभोगियों को वेबसाइट पर भी पंजीकरण करना पड़ सकता है. इस कदम से पेंशनभोगियों को त्वरित शिकायत निवारण प्रणाली तक पहुंचने में लाभ होगा.

Also Read: PM kisan Yojana: इस दिन खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, अगर नहीं किया ये काम तो अटक सकता है पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें