15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patanjali Russia Entry: अब रूस में बाबा रामदेव बेचेंगे पतंजलि के प्रोडक्ट, MoU साइन किया

Patanjali Russia Entry: पतंजलि समूह ने रूस सरकार के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे रूस में स्वास्थ्य और वेलनेस सेवाओं का विस्तार होगा. यह समझौता योग, आयुर्वेद और नैचुरोपैथी को बढ़ावा देगा और दोनों देशों के ब्रांडों के लिए नए अवसर खोलेगा.

Patanjali Russia Entry: योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह ने रूस सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके माध्यम से कंपनी को रूस के स्वास्थ्य और वेलनेस सेक्टर में प्रवेश का बड़ा अवसर मिला है. यह समझौता दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, संस्कृति और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

रूस में वेलनेस सेवाओं के विस्तार का रास्ता खुला

पतंजलि समूह की ओर से यह समझौता खुद बाबा रामदेव ने किया, जबकि रूस की तरफ से हस्ताक्षर सर्गेई चेरमिन, इंडो-रशिया बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन और रूस के वाणिज्य मंत्री ने किए.
जारी बयान के अनुसार, यह MoU कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. जिनमें स्वास्थ्य और वेलनेस सेवाओं का विस्तार, मेडिकल और हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा, स्किल्ड प्रोफेशनल्स का प्रशिक्षण एवं आदान-प्रदान तथा अनुसंधान-आधारित परियोजनाओं का विकास शामिल है.

रामदेव ने कहा कि रूस में योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी के प्रति आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. उनका कहना है कि यह समझौता भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को नई वैश्विक पहचान देगा और रूस इसके लिए “पहला बड़ा प्रवेश द्वार” साबित होगा.

भारत और रूस के ब्रांडों को मिलेगा नया प्लेटफ़ॉर्म

इस MoU के तहत पतंजलि न सिर्फ अपनी वेलनेस सेवाओं, योग शिविरों, आयुर्वेदिक उपचारों और नैचुरोपैथी केंद्रों का विस्तार करेगा, बल्कि भारत के अन्य प्रमुख ब्रांडों को भी रूस में पहचान दिलाने का प्रयास करेगा. इसके साथ ही, रूस के घरेलू ब्रांडों को भी भारतीय बाज़ार में बढ़ावा देने पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई है. रूस के मंत्री सर्गेई चेरमिन ने कहा कि पतंजलि का मॉडल रूस में लोगों की जीवनशैली में बड़ा परिवर्तन ला सकता है. योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाकर समाज को अधिक स्वस्थ और रोग-मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: पुतिन और ट्रंप में से कौन हैं सबसे अमीर राजनेता? दुनिया के टॉप 10 सुपररिच लीडर्स को जानें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel