24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 दिसंबर तक कर लें PAN–Aadhaar लिंक समेत ये 4 जरूरी काम, वरना नए साल में हो जाएंगे परेशान

December financial tasks: साल 2025 का आखिरी महीना शुरू होते ही टैक्सपेयर्स के सामने कई जरूरी काम आ गए हैं. 31 दिसंबर तक PAN–Aadhaar लिंक करना, एडवांस टैक्स भरना और ITR फाइल करना अनिवार्य है, वरना नए साल में जुर्माना और परेशानी हो सकती है.

December financial tasks: साल 2025 अब समाप्ति की ओर है और दिसंबर का महीना देश के करदाताओं और नागरिकों के लिए अंतिम समय सीमा (Final Deadline) लेकर आया है. इस महीने में ऐसे चार ज़रूरी कार्य हैं जिन्हें पूरा न करने पर आपको न केवल आर्थिक दंड देना पड़ सकता है, बल्कि आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बेकार हो सकते हैं.

पैन कार्ड निष्क्रियता का खतरा टालें

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है. यह उन सभी के लिए अनिवार्य है जिनका आधार 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले बना है. अगर आप इस तारीख तक लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inoperative) हो जाएगा. एक पैन कार्ड के साथ आप बैंक खातों, डीमैट खातों या किसी भी बड़े निवेश से जुड़े काम नहीं कर पाएँगे. इस प्रक्रिया को इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जुर्माना भरकर तुरंत पूरा करें.

एडवांस टैक्स की अंतिम भुगतान तिथि

जिन टैक्स पेयर की अनुमानित कर देनदारी, स्रोत पर कर कटौती (TDS) के बाद, 10,000 रुपए से अधिक है, उनके लिए एडवांस टैक्स की चौथी और अंतिम किस्त जमा करने की समय सीमा 15 दिसंबर 2025 है. यह टैक्स जमा करना अनिवार्य है ताकि वर्ष के अंत में ब्याज और जुर्माने से बचा जा सके.

ऑडिटेड ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख

टैक्स ऑडिट के दायरे में आने वाले करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस समय सीमा का पालन करना बेहद आवश्यक है ताकि आपका रिटर्न ‘समय पर’ जमा माना जाए और आप किसी भी कानूनी जटिलता से बच सकें.

बिलेटेड ITR फाइलिंग का आखिरी मौका

अगर आप वित्त वर्ष 2024-25 का ITR किसी कारणवश समय पर दाखिल नहीं कर पाए थे, तो 31 दिसंबर 2025 तक आपके पास लेट फीस (विलंब शुल्क) के साथ इसे फाइल करने का अंतिम अवसर है. इस बिलेटेड रिटर्न को दाखिल करने के लिए 5 लाख रुपए से कम आय पर 1,000 रुपए और 5 लाख रुपए या उससे अधिक आय पर 5,000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. 31 दिसंबर के बाद यह मौका भी समाप्त हो जाएगा.

Also Read: मात्र 5000 रुपए के इंवेस्टमेंट में खड़ा कीजिए अपना धांसू बिजनेस, सरकार भी करेगी आपकी मदद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel