16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने डॉलर पर लगाया प्रतिबंध, अमेरिकी करेंसी से नहीं कर सकते लेनदेन, जानें क्या है कारण

Pakistan Ban Dollar: पाकिस्तान ने डॉलर की नकद खरीद पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने निर्देश दिया है कि विदेशी मुद्रा खाता न रखने वाले ग्राहक अब नकद डॉलर नहीं ले सकेंगे. एक्सचेंज कंपनियां केवल 500 अमेरिकी डॉलर तक ही नकद देंगी और अधिक राशि के लिए दस्तावेज अनिवार्य होंगे. नई नीति का उद्देश्य रुपये की गिरावट रोकना, अवैध डॉलर निकासी पर नियंत्रण पाना और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देना है.

Pakistan Ban Dollar: पाकिस्तान में लगातार गिरते विदेशी मुद्रा भंडार और रुपये की तेज गिरावट ने सरकार और स्टेट बैंक को कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. अमेरिकी डॉलर की बड़े पैमाने पर अघोषित निकासी और बाजार में हो रही बनावटी कमी को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने डॉलर के नकद लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस कदम का उद्देश्य अनौपचारिक डॉलर बाजार पर अंकुश लगाना और नकदी आधारित लेनदेन को सीमित कर रुपये पर दबाव को कम करना है.

एसबीपी ने जारी किया सर्कुलर

जारी परिपत्र में एसबीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन ग्राहकों के पास विदेशी मुद्रा खाता (एफसीवाई अकाउंट) नहीं है, उन्हें बैंक डॉलर का नकद भुगतान नहीं कर सकते. डॉलर खरीदने वाले व्यक्तियों को अब नकद राशि लेने के बजाय सीधा ट्रांसफर अपने विदेशी मुद्रा खाते में मिलेगा. इससे डॉलर की फिजिकल होल्डिंग में कमी आएगी और अघोषित भंडारण पर रोक लगेगी.

500 डॉलर की सीमा और सख्त वेरिफिकेशन प्रक्रिया

सभी मुद्रा विनिमय कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी ग्राहक को अधिकतम 500 अमेरिकी डॉलर ही नकद दे सकेंगी. अगर किसी को यात्रा, पढ़ाई, हज या उमरा के लिए 500 से अधिक डॉलर की जरूरत है, तो उसे अपनी आवश्यकता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज जमा करने होंगे. एक्सचेंज कंपनियों के अनुसार, आम जरूरतों के लिए डॉलर खरीद पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन बिना दस्तावेज अधिक राशि मिलना अब संभव नहीं होगा.

नॉन-कैश इकोनॉमी को बढ़ावा देने की रणनीति

इस नए फैसले का एक बड़ा लक्ष्य पाकिस्तान में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है. अब एफसीवाई अकाउंट में जमा करने के लिए सभी लेनदेन खाते-से-खाते (अकाउंट-टू-अकाउंट) हस्तांतरण के माध्यम से ही होंगे. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, अवैध डॉलर लेनदेन कम होंगे और बैंकिंग प्रणाली मजबूत होगी.

कौन लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे?

एसबीपी के इस निर्णय का सबसे बड़ा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिनके पास विदेशी मुद्रा खाता नहीं है और जो नकद डॉलर खरीदकर उसे बचत या लेनदेन में इस्तेमाल करते हैं. हज, उमरा, विदेश यात्रा या हायर एजुकेशन के लिए जाने वालों को अतिरिक्त दस्तावेज देने होंगे और खरीदी गई राशि सीधे उनके बैंक खाते में जाएगी. एक्सचेंज कंपनियां भी अब हर बड़ी डॉलर खरीद की पुष्टि करेंगी और ट्रांजैक्शन का बैंक रिकॉर्ड अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें: जापान में ज्वालामुखी का जलजला, 4.4 किलो मीटर तक उठा लावा का धुआं, देखें विस्फोट का खतरनाक वीडियो

डॉलर के नकदी प्रवाह पर सख्त नियंत्रण

डॉलर की कमी और अर्थव्यवस्था पर बढ़ते दबाव से निपटने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिकी मुद्रा के नकद प्रवाह पर सख्त नियंत्रण लागू किया है. यह कदम डॉलर के अनियंत्रित लेनदेन पर रोक लगाएगा, बाजार में स्थिरता लाने में मदद करेगा और देश को कैशलेस डिजिटल सिस्टम की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बारातियों की भीड़ में घुस गई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, 16 जख्मी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel