7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Bajaj Death: मशहूर उद्योगपति और ‘हमारा बजाज’ के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का पुणे में निधन

Rahul Bajaj Death: राहुल बजाज का आज 83 साल की उम्र में निधन हो गया. बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल ने शनिवार को पुणे में आखिरी सांस ली.

Rahul Bajaj passes away: देश के जाने-माने उद्योगपति राहुल बजाज का निधन (Rahul Bajaj Death) हो गया है. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का आज 83 साल की उम्र में निधन हो गया. बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Bajaj Group Chairman Rahul Bajaj) ने शनिवार को पुणे में आखिरी सांस ली. कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्वीट करके दिवंगत उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी.

श्री गडकरी ने ट्वीट किया- यशस्वी उद्योगपति, समाजसेवी और बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. श्री गडकरी ने एक और ट्वीट में लिखा कि पिछले 5 दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल बजाज का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ऊं शांति.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1492390605301121027
‘हमारा बजाज’ आज भी है लोगों की जुबान पर

बजाज ऑटो का पर्याय बन चुके राहुल बजाज के निधन पर बजाज समूह की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि बुजुर्ग उद्योगपति ने अपने निकट परिजनों की मौजूदगी में अंतिम सांस ली. अप्रैल 2021 में उन्होंने बजाज ऑटो चेयरमैन के पद से इस्तीफा देदिया था. हालांकि, उन्हें अगले पांच साल तक के लिए बजाज ऑटो का चेयरमैन एमेरिट्स नियुक्त किया गया था. बजाज समूह के दोपहिया वाहन का टैगलाइन ‘हमारा बजाज’ (Hamara Bajaj) आज भी लोगों की जुबान पर है.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ऐसे किया याद

राहुल बजाज के निधन पर उद्योगपतियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बायोकॉन की चीफ किरण मजुमदार शॉ ने कहा, ‘मेरा तो सब कुछ बर्बाद हो गया.’ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राज्यसभा में दिवंगत उद्योगपति के साथ अपने संबंधों को याद किया. सेंट्रल हॉल में उन्होंने किस तरह माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया था, उसको भी याद किया. बता दें कि राहुल बजाज राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें