ePaper

Online Pickles Prices: कहां मिलता है सबसे सस्ता अचार, जो स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ जेब को देता है राहत

7 Dec, 2025 5:16 pm
विज्ञापन
Online Pickles Prices

ऑनलाइन ऑर्डर करने पर सस्ते में मिल जाते हैं अचार

Online Pickles Prices: ऑनलाइन मिलने वाले अचारों में प्रिया, मदर रिसिपी, डाबर और टॉप्स जैसे ब्रांड सबसे सस्ते विकल्प प्रदान करते हैं. लहसुन, आम, मिक्स्ड, नींबू और मिर्ची अचार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 33 रुपये से 180 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं. कई प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, जियोमार्ट और बिग बास्केट पर भारी छूट भी उपलब्ध रहती है. घर बैठे डिलीवरी के साथ ये अचार स्वाद बढ़ाने के साथ जेब पर भी हल्के पड़ते हैं, जिससे बजट में स्वादिष्ट विकल्प मिल जाते हैं.

विज्ञापन

Online Pickles Prices: खाने के साथ अचार न हो तो भोजन का मजा ही नहीं आता है. अचार अगर महंगे हों, तो स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर भोजन भी बेस्वाद लगने लगता है, क्योंकि अचार सामने आते ही उसके दाम दिमाग में नाचने लगता है. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि बाजार में या ऑनलाइन बिकने वाले सभी अचार महंगे होते हैं. कई कंपनियों के ब्रांडेड अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको सस्ते दामों में भी मिल जाएंगे. खास बात यह है कि ऑनलाइन बुक करने पर डिलीवरी आपके घर तक हो जाएगी. आइए, उन सस्ते अचारों के बारे में जानते हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सस्ते भी हैं और ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपकी जेब पर बोझ भी नहीं बनेंगे.

गार्लिक और लहसुन का अचार

प्रिया गार्लिक अचार का 300 ग्राम का डिब्बा फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको 93 रुपये में मिल जाएगा. 200 ग्राम वाला डिब्बा 85 रुपये में मिलेगा. अमेजन पर इसका 500 ग्राम वाला पैक 173 रुपये में मिलेगा. वहीं, प्रिया गार्लिक लहसुन का अचार 100 रुपये से 309 रुपये में मिलता है. अमेजन पर तीन अचारों का कॉम्बो आपको 309 रुपये में मिलेगा, जबकि पांच अचारों का कॉम्बो आपको 515 रुपये में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.

आम का अचार

मदर रिसिप कंपनी का आम अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको 400 ग्राम का डिब्बा अमेजन पर 150 रुपये में मिल जाएगा. जियो मार्ट पर 1 किलो का डिब्बा आपको 130 रुपये में मिल जाएगा. इसमें खास यह है कि जियो मार्ट पर ऑर्डर करने से आपको करीब 30% की छूट का फायदा भी मिल जाएगा. निलॉन का दिल्ली दरबार आम का अचार आपको 115 रुपये में और पतंजलि का आम का अचार आपको 145 रुपये में मिलेगा. जबकि, टॉप्स गोल्ड आम का अचार आपको 104 रुपये में मिलेगा.

डाबर होम मेड मिक्स्ड अचार

अगर आप मिक्स्ड अचार के शौकीन हैं, तो आपको डाबर का होम मेड मिक्स्ड अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर डायरेक्ट कंपनी से 102 रुपये में मिल जाएगा. वहीं, आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीदने जाएंगे, तो आपको 130 रुपये देने होंगे. बिग बास्केट पर यह आपको 119 रुपये में मिलेगा. इस मिक्स्ड अचार में आपको आम, गाजर, नींबू और मिर्च को मिलाकर बनाया गया अचार मिलेगा.

नींबू का अचार

मित्तल के नींबू का अचार आपको अमेजन पर 180 रुपये में 400 ग्राम वाला पैक मिल जाएगा. मिर्ची डॉटकॉम पर आपको यही 400 वाला पैक 243 रुपये में मिलेगा. स्विगी पर 500 ग्राम वाला पैक आपको 89 रुपये में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 15x15x15 फॉर्मूला, जान जाएगा तो म्यूचुअल फंड से कमा लेगा 1 करोड़

मिर्ची का अचार

मिर्ची का अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको 33 रुपये के पैक से 200 रुपये के पैक में मिल जाएगा. हालांकि, इसका बड़ा पैक आपको 200 रुपये से 500 रुपये तक के पैक में भी मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 रिचेस्ट क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें