Online Pickles Prices: खाने के साथ अचार न हो तो भोजन का मजा ही नहीं आता है. अचार अगर महंगे हों, तो स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर भोजन भी बेस्वाद लगने लगता है, क्योंकि अचार सामने आते ही उसके दाम दिमाग में नाचने लगता है. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि बाजार में या ऑनलाइन बिकने वाले सभी अचार महंगे होते हैं. कई कंपनियों के ब्रांडेड अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको सस्ते दामों में भी मिल जाएंगे. खास बात यह है कि ऑनलाइन बुक करने पर डिलीवरी आपके घर तक हो जाएगी. आइए, उन सस्ते अचारों के बारे में जानते हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सस्ते भी हैं और ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपकी जेब पर बोझ भी नहीं बनेंगे.
गार्लिक और लहसुन का अचार
प्रिया गार्लिक अचार का 300 ग्राम का डिब्बा फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको 93 रुपये में मिल जाएगा. 200 ग्राम वाला डिब्बा 85 रुपये में मिलेगा. अमेजन पर इसका 500 ग्राम वाला पैक 173 रुपये में मिलेगा. वहीं, प्रिया गार्लिक लहसुन का अचार 100 रुपये से 309 रुपये में मिलता है. अमेजन पर तीन अचारों का कॉम्बो आपको 309 रुपये में मिलेगा, जबकि पांच अचारों का कॉम्बो आपको 515 रुपये में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.
आम का अचार
मदर रिसिप कंपनी का आम अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको 400 ग्राम का डिब्बा अमेजन पर 150 रुपये में मिल जाएगा. जियो मार्ट पर 1 किलो का डिब्बा आपको 130 रुपये में मिल जाएगा. इसमें खास यह है कि जियो मार्ट पर ऑर्डर करने से आपको करीब 30% की छूट का फायदा भी मिल जाएगा. निलॉन का दिल्ली दरबार आम का अचार आपको 115 रुपये में और पतंजलि का आम का अचार आपको 145 रुपये में मिलेगा. जबकि, टॉप्स गोल्ड आम का अचार आपको 104 रुपये में मिलेगा.
डाबर होम मेड मिक्स्ड अचार
अगर आप मिक्स्ड अचार के शौकीन हैं, तो आपको डाबर का होम मेड मिक्स्ड अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर डायरेक्ट कंपनी से 102 रुपये में मिल जाएगा. वहीं, आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीदने जाएंगे, तो आपको 130 रुपये देने होंगे. बिग बास्केट पर यह आपको 119 रुपये में मिलेगा. इस मिक्स्ड अचार में आपको आम, गाजर, नींबू और मिर्च को मिलाकर बनाया गया अचार मिलेगा.
नींबू का अचार
मित्तल के नींबू का अचार आपको अमेजन पर 180 रुपये में 400 ग्राम वाला पैक मिल जाएगा. मिर्ची डॉटकॉम पर आपको यही 400 वाला पैक 243 रुपये में मिलेगा. स्विगी पर 500 ग्राम वाला पैक आपको 89 रुपये में मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 15x15x15 फॉर्मूला, जान जाएगा तो म्यूचुअल फंड से कमा लेगा 1 करोड़
मिर्ची का अचार
मिर्ची का अचार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको 33 रुपये के पैक से 200 रुपये के पैक में मिल जाएगा. हालांकि, इसका बड़ा पैक आपको 200 रुपये से 500 रुपये तक के पैक में भी मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 रिचेस्ट क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

