11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

APAAR ID वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा एयर इंडिया में भारी डिस्काउंट, लगेज ले जाने में भी होगी सुविधा

One Nation One Student ID: यह योजना छात्रों के लिए यात्रा को आसान और किफायती बनाने का एक बड़ा कदम है. APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) को वेरिफाई करने वाले छात्रों को अब एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों पर 10% छूट मिलेगी. साथ ही 10 किलो अतिरिक्त सामान ले जाने की सुविधा और एक बार टिकट की तारीख बदलने का विकल्प भी फ्री मिलेगा. “One Nation, One Student ID” के रूप में APAAR ID छात्रों की जीवनभर की शैक्षणिक पहचान बनेगी. पढ़ाई, परीक्षा या किसी शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए सफर अब और आरामदायक होगा. यह योजना युवाओं को उनके सपनों की ओर उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करती है.

One Nation, One Student ID: भारत के छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. शिक्षा मंत्रालय के तहत NCERT ने घोषणा की है कि अब APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) को वेरिफाई करने वाले छात्रों को एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों पर शानदार छूट मिलेगी. यह घोषणा 28 नवंबर को ऑफिशियली ट्वीट के जरिए साझा की गई है. APAAR ID को “One Nation, One Student ID” के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा डिजिटल पहचान-पत्र है जो हर छात्र के साथ जिंदगी भर जुड़ा रहने वाला है. स्कूल बदलने, कॉलेज बदलने या शहर बदलने पर भी यही एक आईडी आपकी सारी अकादमिक जानकारी अपने साथ रखेगी.

फ्लाइट में फायदा कैसे मिलेगा?


अगर छात्र अपनी APAAR ID को वेरिफाई कर लें, तो वे एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट्स पर 10% सीधी छूट पा सकते हैं. इसके साथ ही 10 किलो अतिरिक्त सामान ले जाने की सुविधा भी मिलेगी. इतना ही नहीं, टिकट की तारीख एक बार बदलने की सुविधा भी बिल्कुल फ्री दी जाएगी. यानी अब शिक्षा के लिए ट्रैवल हो, प्रतियोगी परीक्षा हो या किसी नए शहर का अनुभव, यात्रा और भी आरामदायक और किफायती होगी.

स्टूडेंट्स के लिए क्यों है ये खास?


अक्सर छात्रों के लिए सफर की लागत एक बड़ी समस्या बन जाती है. किराया, सामान का भार और टिकट कई बार बजट बिगाड़ देती है. लेकिन APAAR ID की मदद से अब फ्लाइट ट्रैवल कोई बोझ नहीं रहने वाला है. देश के कोने-कोने में पढ़ाई करने वाले युवा अब कम खर्च में ज्यादा अवसरों तक पहुंच पाएंगे.

कैसे करें वेरिफिकेशन?


सिर्फ APAAR ID को ऑनलाइन वेरिफाई करना है. इसके बाद बुकिंग के समय छात्र आसानी से इन लाभों का फायदा उठा सकते है. जानकारी के लिए NCERT या आधिकारिक APAAR पोर्टल पर विजिट किया जा सकता है.

Also Read: 1 दिसंबर से बदल जाएगा तत्काल टिकट का नियम, अब ओटीपी सत्यापन के बाद ही होगी बुकिंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel