NPS Account: बुढ़ापे में पैसे की जरूरत जवानी से ज्यादा होती है. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद पेंशन का अहम रोल है. बुढ़ापे के बाद भी पेंशन जारी रखने के लिए जरूरी है कि आप अभी से इसके लिए निवेश करना शुरू करें. कई ऐसी स्कीम हैं जो बुढ़ापे में आपका सहारा बन सकती हैं. इसमें से एक केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System-NPS) है. इसमें निवेशक को योजना के तहत, नियमित अंतराल पर निवेश करना होता है, फिर सेवानिवृति के बाद व्यक्ति को नियमित पेंशन प्राप्त करते हैं. नेशनल पेंशन अकाउंट का उपयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत पेंशन फंड मैनेजमेंट कंपनियों (PFMs) के माध्यम से किया जाता है. पेंशन निधि विभाग (PFRDA) इस योजना का प्रबंधन करता है और नियम और नियमों का पालन करता है.
Read Also:
Home Loan: अपना घर खरीदने का देख रहे सपना, जानें किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता लोन
क्या है एनपीएस का लाभ
इसमें निवेशक को बेहतर रिटर्न का लाभ मिलने के साथ, मैच्योरिटी के बाद एक निश्चित राशि के पेंशन की सुविधा भी मिलती है. वर्तमान नियम के अनुसार, 60 साल उम्र के बाद, निवेशक अपने एनपीएस खाते से 60 प्रतिशत राशि निकाल सकता है. जबकि, 40 प्रतिशत निवेश को एन्युटी के रुप में इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में आप एनपीएस के माध्यम से बुढ़ापे में मोटे फंड के साथ पेंशन का भी इंतजाम कर आसानी से कर सकते हैं.
इस गलती से फ्रीज हो सकता है खाता
अगर आप अपना एनपीएस खाता खुलवाकर उसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये का निवेश नहीं करते हैं तो अपका खाता फ्रीज हो सकता है. हालांकि, अगर आपने भी ऐसा किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपना खाता फिर से चालू कर सकते हैं. आप अपने खाता को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से एक्टिवेट कर सकते हैं.
अपने खाता को ऑफलाइन एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको UOS-S10-A फॉर्म भरना होगा. फॉर्म को भरकर उस बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जमा करें जहां आपका एनपीएस खाता है. इस फॉर्म के साथ आपको PRAN कार्ड की भी कॉपी लगाने होगी. साथ ही, आपको सालाना बकाया राशि जमा करना होगा और साथ में प्रतिवर्ष 100 रुपये का जुर्माना भी देना होगा.
ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें खाता
अपना खाता ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने खाता धारक बैंक या पोस्ट ऑफिस की बेवसाइट पर जाएं. वहां लॉगइन करें. My Account पर कर क्लीक करें. वहां, एनपीएस का विकल्प चुनकर Unfreeze account का विकल्प चुनें. इसके बाद, अपना लेट फीस और बकाया राशि जमा करके अपना खाता एक्टिवेट कर सकते हैं.