21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Notebandi : क्या बंद होने वाले हैं 2000 के नोट ? 2 साल से नहीं हो रही छपाई

Notebandi, central government, 2000 Currency out of circulation, Printing has not been done for 2 years, demonetization, 8 nov 2016 क्या केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक बार फिर से नोटबंदी का फैसला लेने वाली है ? यह सवाल इसलिए उठाये जा रहे हैं, क्योंकि पिछले 2 सालों से दो हजार के नोट की छपाई बंद है. मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो दो साल के दौरान एक भी दो हजार के नोट नहीं छपे हैं.

  • दो साल से दो हजार के नोट की छपाई बंद

  • दो हजार के नोट बंद करने की तैयारी में मोदी सरकार ?

  • लोकसभा में मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, 2019-20 और 2020-21 में 2000 के नोट की छपाई का ऑर्डर नहीं दिया गया

demonetization : क्या केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक बार फिर से नोटबंदी का फैसला लेने वाली है ? यह सवाल इसलिए उठाये जा रहे हैं, क्योंकि पिछले 2 सालों से दो हजार के नोट की छपाई बंद है. मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो दो साल के दौरान एक भी दो हजार के नोट नहीं छपे हैं. जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार दो हजार के नोट को बंद करने की तैयारी कर रही है.

लोकसभा में सरकार ने खुद बताया कि पिछले दो सालों में दो हजार के नोटों की छपाई नहीं हुई है. लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित जवाब में बताया, दो हजार के नोटों की छपाई पिछले दो सालों में एक भी नहीं हुई है, जबकि इसकी संख्या में कमी आयी है. उन्होंने बताया, 30 मार्च 2018 को 2000 रुपए के 336.2 करोड़ नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि 26 फरवरी 2021 को इसकी संख्या घटकर 249.9 करोड़ रह गई.

नोट की छपाई जनता की लेन-देन की मांग के अनुसार

लोकसभा में जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, किसी मूल्य के नोटों की छपाई का फैसला जनता की लेन-देन की मांग को पूरा करने के लिए RBI के की सलाह पर लिया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि 2019-20 और 2020-21 में 2000 के नोट की छपाई का ऑर्डर नहीं दिया गया है.

Also Read: 7th Pay Commission Update : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 जुलाई को मिलेगा तीन गुना DA, बढ़ जाएगी बंपर सैलरी

गौरतलब है कि आठ नवंबर 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के संबोधन में अचानक 500 और 1000 रुपये के करेंसी नोट को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा कर दी थी. नोटबंदी के फैसले के बाद कुछ दिनों तक देशभर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि सरकार ने उसके बाद जल्द ही 500 और दो हजार के नये नोटों को चलन में लाया था. उसके बाद 10,20,50,100 और दो सौ के नये नोट भी बाजार में लाये गये.

Also Read: PM Kisan : होली से पहले मिलेगी किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त ? चेक करें 2021 की नयी लिस्ट

Posted By – Arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें