23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुखमरी से त्रस्त उत्तर कोरिया कर रहा मिसाइल टेस्ट

आधुनिक हथियार बनाने और दुनिया भर के दूसरे देशों को धमकाने में उत्तर कोरिया आगे रहता है. उत्तर कोरिया इस मिसाइल पर लंबे समय से काम कर रहा था .अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया सैन्य क्षमताओं का विस्तार कर रहा है.

उत्तर कोरिया की खराब रणनीतिक व्यस्था और बढ़ रही भुखमरी के बीच हथियारों को लेकर उत्तर कोरिया की भूख बढ़ती जा रही है. उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है.

आधुनिक हथियार बनाने और दुनिया भर के दूसरे देशों को धमकाने में उत्तर कोरिया आगे रहता है. उत्तर कोरिया इस मिसाइल पर लंबे समय से काम कर रहा था .अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया सैन्य क्षमताओं का विस्तार कर रहा है.

Also Read: उत्तर कोरिया के तानाशाह की बहन ने दी अमेरिका को चेतावनी, कहा- अगले चार सालों तक शांति से सोना चाहते हैं तो…

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने इस संबंध में एक जानकारी सार्वजनिक की और बताया कि इस मिसालइ को बनाने के लिए पिछले दो साल से चल रहा था और शनिवार तथा रविवार को परीक्षण के दौरान इसने 1,500 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर सफलतापूर्वक मार करने में सफल रहा है.

दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण करने की अभी पुष्टि नहीं की है. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता में 2019 से गतिरोध बना हुआ है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका से पाबंदियों में ढील देने की मांग की थी जिसे अमेरिका ने ठुकरा दिया था. अब उत्तर कोरिया अमेरिका से बातचीत को टाल रहा है.

Also Read: North Korea News/ Kim Jong Un : उत्तर कोरिया की सेना को पड़े खाने के लाले, किम जोंग उन टेंशन में

उत्तर कोरिया में भुखमरी और गरीबी का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस देश में अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं. ज्यादातर ऐसे बच्चों के अपहरण की घटना सामने आयी है जो अमीर हैं और पैसे दे सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें