37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत में अगले 5 साल में 200 से 220 एयरपोर्ट और वाटर एयरोड्रॉम बनेंगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऐलान

वर्ष 2021 तक भारत में कुल 487 हवाई अड्डे थे. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार भारत में 487 हवाई अड्डे और हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है. इनमें से 29 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे , 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे और 103 घरेलू हवाई अड्डे शामिल हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत में अगले 5 सालों के दौरान 200 से 220 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्राम का निर्माण कराया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु में क्षमता करीब 22 करोड़ की है. वहीं, नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट जोड़कर इसे अगले 8 सालों में 41.5 करोड़ पर ले जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा 1 लाख करोड़ का कैपेक्स एयरपोर्ट्स के क्षेत्र में निर्धारित है, जिसमें से 25-30 हजार करोड़ एएआई बाकी निजी क्षेत्र के साथ मिलकर बनाया जाएगा. एएआई 42 ब्राउनफील्ड और 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स पर खर्च करेगा. इसके साथ ही, निजी क्षेत्र 4 ब्राउनफील्ड और 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स पर खर्च करेगा.

बता दें कि वर्ष 2021 तक भारत में कुल 487 हवाई अड्डे थे. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार भारत में 487 हवाई अड्डे और हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है. इनमें से 29 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे , 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे और 103 घरेलू हवाई अड्डे शामिल हैं.

Also Read: कानपुरः 53 सालों बाद बंद हुआ कानपुर का पुराना एयरपोर्ट, नए टर्मिनल से आज उड़ेंगे विमान, जानें किराया

इसके साथ ही, अगर दुनिया की बात करें, तो अमेरिका में सबसे ज्यादा हवाई अड्डे है. इनकी संख्या 13,513 है. इस मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां चार हजार से ऊपर हवाई अड्डे हैं. तीसरे स्थान पर मैक्सिको है, जहां 1,700 से अधिक हवाई अड्डे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें