17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Forbes List 2023: फोर्ब्स की सूची में मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे बड़े अमीर, जानें गौतम अदाणी की पोजिशन

इस साल की शुरुआत में 24 जनवरी तक गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस अरबपति थे. उस समय उनकी कुल संपत्ति 126 अरब डॉलर थी. अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद उनकी संपत्ति में तेजी से गिरावट हुई.

नई दिल्ली : दुनिया भर के अमीरों की सूची जारी करने वाली कंपनी फोर्ब्स ने रइसों की नई लिस्ट जारी कर दी है. फोर्ब्स की इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गए हैं. ‘फोर्ब्स’ की ओर से मंगलवार को जारी 2023 के अरबपतियों की सूची में यह जानकारी दी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि मुकेश अंबानी को टक्कर देने वाले और हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद संपत्ति में भारी गिरावट का सामना कर रहे गौतम अदाणी फोर्ब्स की इस सूची में फिसलकर 24वें पायदान पर आ गए हैं.

गिरकर अब 47.2 अरब डॉलर रह गई गौतम अदाणी की संपत्ति

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में 24 जनवरी तक गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस अरबपति थे. उस समय उनकी कुल संपत्ति 126 अरब डॉलर थी. अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद उनकी संपत्ति में तेजी से गिरावट हुई. फोर्ब्स ने कहा कि गौतम अदाणी की कुल संपत्ति गिरकर अब 47.2 अरब डॉलर रह गई है और वह मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे बड़े अमीर भारतीय हैं.

मुकेश अंबानी के पास 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति

अब अगर हम 65 वर्षीय मुकेश अंबानी की बात करें, तो उनकी कुल संपत्ति करीब 83.4 अरब डॉलर है और इसी के साथ वे दुनिया के 9वें सबसे बड़े अमीर व्यक्ति हैं.फोर्ब्स ने कहा कि पिछले साल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर से अधिक की आमदनी हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. उनका कारोबार तेल और दूरसंचार से लेकर खुदरा क्षेत्र तक फैला है.

Also Read: मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपये गंवाते गए गौतम अदाणी

शिव नाडर तीसरे सबसे बड़े अमीर भारतीय

फोर्ब्स के मुताबिक, दुनिया के 25 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 2,100 अरब डॉलर की है. यह आंकड़ा 2022 में 2,300 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के टॉप 25 अमीरों में दो-तिहाई की संपत्ति पिछले साल घटी. सूची के मुताबिक, शिव नाडर तीसरे सबसे बड़े अमीर भारतीय हैं. देश के चौथे सबसे धनी व्यक्ति का स्थान साइरस पूनावाला को मिला. इस्पात कारोबारी लक्ष्मी मित्तल 5वें, ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 6ठे, सन फार्मा के दिलीप सांघवी 7वें और डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी 8वें स्थान पर हैं.

दुनिया के टॉप 20 अमीर

मुकेश अंबानी

(नागरिकता: भारत, टीम: मुंबई इंडियंस, नेट वर्थ: 83.4 बिलियन डॉलर)

स्टीव बाल्मर

(नागरिकता: अमेरिका, लॉस एंजिल्स क्लिपर्स, नेट वर्थ: 80.7 बिलियन डॉलर)

रोब वाल्टन

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: डेनवर ब्रोंकोस, नेट वर्थ: 57.6 बिलियन डॉलर)

फ्रांस्वा पिनाउल्ट और परिवार

(नागरिकता: फ्रांस, टीम: स्टेड रेनैस एफसी, नेट वर्थ: 40.1 बिलियन डॉलर)

मार्क मात्सिट्ज़

(नागरिकता: ऑस्ट्रिया, टीम: न्यूयॉर्क रेड बुल्स, रेड बुल रेसिंग, आरबी लीपजिग, नेट वर्थ: 34.7 बिलियन डॉलर)

जेम्स रैटक्लिफ

(नागरिकता: ब्रिटेन, टीम: ओजीसी नाइस, नेट वर्थ: 22.9 बिलियन डॉलर)

मासायोशी बेटा

(नागरिकता: जापान, टीम: फुकुओका सॉफ्टबैंक हॉक्स, नेट वर्थ: 22.4 बिलियन डॉलर)

डेविड टेपर

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: कैरोलिना पैंथर्स, शार्लोट एफसी, नेट वर्थ: 18.5 बिलियन डॉलर)

डेनियल गिल्बर्ट

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: क्लीवलैंड कैवलियर्स, नेट वर्थ: 18 बिलियन डॉलर)

स्टीव कोहेन

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: न्यूयॉर्क मेट्स, नेट वर्थ: 17.5 बिलियन डॉलर)

रॉबर्ट पेरा

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: मेम्फिस ग्रिजलीज, नेट वर्थ: 15.5 बिलियन डॉलर)

जेरी जोन्स

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: डलास काउबॉय, नेट वर्थ: 13.3 बिलियन डॉलर)

स्टेनली क्रोनके

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: लॉस एंजिल्स रैम्स, डेनवर नगेट्स, कोलोराडो एवलांच, कोलोराडो रैपिड्स, आर्सेनल एफसी, नेट वर्थ: 12.9 बिलियन डॉलर)

शाहिद खान

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: जैक्सनविले जगुआर, फुलहम एफसी, नेट वर्थ: 12.1 बिलियन डॉलर)

स्टीफन रॉस

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: मियामी डॉल्फिन, नेट वर्थ: 11.6 बिलियन डॉलर)

फिलिप अंसचुट्ज़

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: लॉस एंजिल्स किंग्स, एलए गैलेक्सी, नेट वर्थ: 10.9 बिलियन डॉलर)

रॉबर्ट क्राफ्ट

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स, न्यू इंग्लैंड क्रांति, नेट वर्थ: 10.6 बिलियन डॉलर)

जॉन मालोन

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: अटलांटा ब्रेव्स, नेट वर्थ: 9.2 बिलियन डॉलर)

हैसो प्लैटनर और परिवार

(नागरिकता: जर्मनी, टीम: सैन जोस शार्क, नेट वर्थ: 8.6 बिलियन डॉलर)

तिलमन फर्टिटा

(नागरिकता: अमेरिका, टीम: ह्यूस्टन रॉकेट्स, नेट वर्थ: 8.1 बिलियन डॉलर)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें