Metro : दिल्ली-NCR में अब मेट्रो टिकट खरीदने के लिए कभी न खत्म होने वाली लाइनों में खड़े होने के दिन अब जाने वाले हैं. यात्री अब IRCTC ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके घर बैठे आसानी से अपने मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. यह नई सुविधा यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करने के समान ही कुछ ही क्लिक के साथ मेट्रो में अपनी सीट आरक्षित करने की अनुमति देती है. 120 दिन पहले तक मेट्रो टिकट बुक करने की क्षमता के साथ, यात्रियों को अब अपनी यात्रा की योजना बनाने में अधिक flexibility और सुविधा मिलेगी.
वन इंडिया के लिए वन टिकट
IRCTC, DMRC और CRIS मिलकर दिल्ली-NCR में घूमना-फिरना और भी आसान बनाने के लिए ‘वन इंडिया, वन टिकट’ मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. अब आप IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट की तरह ही मेट्रो टिकट भी पहले से बुक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अब आप अपनी मेट्रो यात्रा की योजना 120 दिन पहले बना सकते हैं. IRCTC के मोबाइल ऐप का बीटा वर्शन बुधवार को ही जारी किया गया था और यह अभी सिर्फ़ एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है. अगले कुछ महीनों तक फीडबैक इकट्ठा किया जाएगा और फिर पूरा version launch किया जाएगा.
Also Read : EPFO: ईपीएफ पर ब्याज दर में 8.25 % की बढोतरी, बजट से पहले लिया गया अहम फैसला
इस प्रकार बुक कर पाएंगे टिकट
आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए आसानी से मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे. रेलवे की तरह ही अब आप 120 दिन पहले तक टिकट बुक कर पाएंगे. एक बार बुक होने के बाद, टिकट की वैधता 4 दिन की होगी, जबकि मौजूदा समय में यह एक दिन की होती है. IRCTC के ज़रिए बुकिंग की सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल बुकिंग सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं. अब टिकटों पर क्यूआर कोड छपे होंगे, जिन्हें यात्री सुविधा के लिए प्रिंट कर सकते हैं या अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं.
Also Read : Sensex ने फिर लगाया जोर, 622 अंकों की छलांग के साथ 80,519.34 पर बंद