24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence : 20 हजार हुआ विमान का किराया, कीमत बढ़ने से लोग परेशान

Manipur Violence : हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूसरे दिन सोमवार की सुबह कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गयी. इसके साथ ही जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. लेकिन यहां से बाहर निकलने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गयी है. विमान का किराया आसमान छू रहा है.

Manipur Violence : मणिपुर की हिंसा के बाद हर चीज प्रभावित हुई है. हालात इस कदर खराब हैं कि लोग यहां से सबकुछ छोड़कर भागने को भी तैयार हैं जिसका असर हवाई टिकटों की कीमत पर भी पड़ता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंफाल-कोलकाता रूट के हवाई टिकट के की कीमत पांच गुनी हो चुकी है. कीमत 20 हजार रुपये प्रति टिकट तक पहुंच गयी है. यहां चर्चा कर दें कि मणिपुर में हिंसा के बाद यहां पलायन काफी हद तक बढ़ चुके हैं जिसका एयरलाइंस कंपनियां फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, वेस्ट बंगाल चैप्टर के चेयरमैन देबजीत दत्ता ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. ऐसे हालात में लोग इंफाल छोड़कर कोलकाता या अपने घर का रुख कर रहे हैं. इस दौरान टिकट के महंगे दाम से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मणिपुर में अगले कुछ दिनों में भी इसी तरह के हालात बने रहने की आशंका है. देबजीत ने बताया कि इंफाल से कोलकाता के लिए रोज सुबह एयर इंडिया की एक फ्लाइट उड़ान भरती है. वहीं, इंडिगो कनेक्टेड और डायरेक्ट को मिलाकर चार फ्लाइट्स यहां से उड़ती है. अगले दो दिन तक इन फ्लाइट्स में सीटें फुल हैं.

टिकट के रेट्स पर एक नजर

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, वेस्ट बंगाल चैप्टर के चेयरमैन देबजीत दत्ता ने बताया कि इंफाल से कोलकाता के लिए मंगलवार को एयर इंडिया के बिजनेस क्लास की टिकट करीब 17000 और इकॉनमी क्लास के लिए 14000 रुपये वसूले जा रहे थे. टिकट के यह दाम 11 मई के लिए थे. उन्होंने यह भी बताया कि 15 मई को एयर एशिया का एक विमान है, जिसके टिकट की कीमत 4000 रुपये है. वहीं, 10 मई को इंफाल से कोलकाता के लिए इंडिगो के फ्लाइट का किराया 11 हजार लिये जा रहे हैं, जबकि कनेक्टेड फ्लाइट का किराया 20 हजार तक वसूला जा रहा है.

Also Read: मणिपुर में फंसे छात्रों को निकालने के लिए राज्य सरकार एक्टिव मोड में, विशेष विमान की व्यवस्था
विशेष उड़ानें संचालित कर रहीं कंपनियां

इधर हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए विमानन कंपनियां इंफाल से विशेष उड़ानों का संचालन कर रही हैं. इन कंपनियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद टिकटों के दाम काबू से बाहर नहीं हुए हैं. एएक्सआइ कनेक्ट मंगलवार को इंफाल से गुवाहाटी के लिए एक उड़ान देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें