14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में ऑफर के साथ मिल रहे फीचर से लैस लैपटॉप, खरीदने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर

वर्क फ्रॉम होम, स्कूल और कॉलेज की ऑनलाइन पढ़ाई होने से लैपटॉप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. बाजार में आकर्षक ऑफर व फीचर से लैस लेपटॉप की विशाल रेंज भी उपलब्ध है. लेकिन, लोगों को अब भी मनपसंद लैपटॉप नहीं मिल पा रहे हैं.

वर्क फ्रॉम होम, स्कूल और कॉलेज की ऑनलाइन पढ़ाई होने से लैपटॉप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. बाजार में आकर्षक ऑफर व फीचर से लैस लेपटॉप की विशाल रेंज भी उपलब्ध है. लेकिन, लोगों को अब भी मनपसंद लैपटॉप नहीं मिल पा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि लोगों की परेशानी जल्द दूर हो जायेगी. कंपनी की ओर से सप्लाई बढ़ा दी गयी है. जल्द ही कंपनियां नये फीचर से लैस लैपटॉप के नये-नये मॉडल बाजार में लायेंगी.

लैपटॉप खरीदारी से पहले पूरी जानकारी लें : लैपटॉप खरीदारी को लेकर कई लोग कंफ्यूज रहते हैं कि किस तरह का लैपटॉप खरीदना चाहिये, जो बजट में होने के साथ बेहतर भी हो. खरीदारी के पहले लैपटॉप के फीचर्स जैसे प्रोसेसर, हार्ड डिस्क, रैम, ग्राफिक्स कार्ड, डॉस, विंडोज के बारे में पता कर लें.

प्रोसेसर : प्रोससर की यह तय करती है कि लैपटॉप की स्पीड कितनी होगी. प्रोसेसर जितने नये वर्जन का होगा, उतना तेज काम होगा.

हार्ड डिस्क : लैपटॉप में जितना भी डाटा होता है, वह लैपटॉप के हार्ड डिस्क में सेव होता है. इसे आप फोन की इंटरनल मेमोरी या फिर मेमोरी कार्ड से तुलना कर सकते हैं. दो तरह की हार्ड डिस्क होती है. एक हार्ड डिस्क ड्राइव और दूसरा सोलिड स्टेट ड्राइव होती है.

रैम : जब भी आप अपने लैपटॉप पर किसी एप्लीकेशन को खोलते हैं, तो वह एप्लीकेशन बेसिकली रैम के अंदर ओपन होती है. उदाहरण के तौर पर अगर आप आइ-थ्री प्रोसेसर का लैपटॉप खरीदते हैं, तो कम-से-कम चार जीबी रैम होना चाहिये.

कोरोना काल में लैपटॉप के बढ़े ऑर्डर : दुकानदारों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कई इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन लैपटॉप बनानेवाली कंपनियों के ऑर्डर काफी बढ़ गये हैं. वर्क फ्रॉम होम होने से आइटी कंपनियां भी अधिक संख्या में ऑर्डर दे रही हैं. आम लोग भी जरूरतों को देखते हुए खरीदारी कर रहे हैं. कई लोग अपनी बजट को देखते हुए सेकेंड हैंड लैपटॉप की भी खरीदारी कर रहे हैं. दुकानों में फाइनांस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है.

स्थानीय दुकानदार भी कर रहे होम डिलिवरी : कोरोना काल के दौरान स्थानीय दुकानदार भी ऑनलाइन की तरह ही घरों पर लैपटॉप और डेस्कटॉप की होम डिलिवरी कर रहे हैं. किसी दुकानदार ने वेबसाइट डेवलप किया है, तो कोई दुकानदार व्हाट्सएेप से भी ऑर्डर ले रहे हैं.

डेल : कंपनी की ओर से 3593 मॉडल लाया गया है. इस लैपटॉप की कीमत 41,000 रुपये है. आइ-3 प्रोसेसर, चार जीबी रैम, एक टीबी हार्ड डिस्क, 15.6 इंच फुल एचडी स्क्रीन, विंडोज-10 के साथ इस लैपटॉप में कई और खूबियां हैं.

लेनेवो : आइडिया पैड मॉडल की कीमत 38,700 रुपये है. इसमें चार जीबी रैम, एक टीबी हार्ड डिस्क, विंडोज 10, आइ-3 प्रोसेसर दिये गये हैं. यह मॉडल भी बजट में ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य मॉडल भी उपलब्ध हैं. जिसे अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं.

एचपी : कंपनी ने 15एस-डीयू1065टी मॉडल लांच किया है. इसकी कीमत 56,200 रुपये है. इसमें आइ-5 प्रोसेसर, चार प्लस 32 जीबी ऑप्टेन मेमोरी है. यह रैम का भी काम करता है. यह सिस्टम को हैंग करने से बचाता है. इसमें 512 एसएसडी है. 15.6 इंच का फुल एचडी है. यह लैपटॉप विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है.

आसुस : कंपनी ने रॉग सीरीज लाया है. इसमें आइ-5 प्रोसेसर, आठ जीबी रैम, दो जीबी ग्राफिक कार्ड, 15.6 इंच का फुल एचडी स्क्रीन और विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसकी कीमत 60,000 रुपये है.

तेज कंप्यूटर : लैपटॉप की खरीदारी पर 16 जीबी का पेन ड्राइव, हेडफोन, वायरलेस माउस, क्लीनिंग किट, एंटी वायरस, लैपटॉप बैग फ्री दिये जा रहे हैं.

चोखानी कंप्यूटर : खरीदारी करने पर ग्राहकों को कई फायदे मिल रहे हैं. कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है. वहीं, शॉप की ओर से माउस, की-गार्ड, हेडफोन, पेन ड्राइव, क्लीनिंग किट आदि फ्री में दिये जा रहे हैं.

डीलरों ने कहा : खरीदारी पर लोगों को कई सामान फ्री दिये जा रहे हैं. वर्तमान में लैपटॉप की काफी डिमांड है. लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं.

– रूपेश अग्रवाल, तेज कंप्यूटर

वर्तमान में लैपटॉप की मांग बढ़ने से स्टॉक की उपलब्धता कम है. फिर भी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं. होम डिलिवरी की सुविधा भी उपलब्ध है.

– विकास अग्रवाल, झाझरिया कंप्यूटर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें