11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kokilaben Ambani: मुकेश अंबानी के घर का ये शख्स अचानक हुआ बीमार, हवाई मार्ग से लाया गया अस्पताल

Kokilaben Ambani News: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर में अचानक सुबह हलचल तेज हो गई. सामने आए एक वीडियो में अंबानी परिवार की कारों का काफिला साउथ मुंबई के रिलायंस अस्पताल पहुंचते दिख रहा है. जानें किसकी तबीयत अचानक हुई खराब जिससे परिवार घबरा गया.

Kokilaben Ambani Hospitalised| Dhirubhai Ambani Wife: उद्योगपति मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोकिलाबेन अंबानी को शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग से मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. 91 वर्षीया कोकिलाबेन (kokilaben ambani age), स्वर्गीय रिलायंस संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं.

अब तक अंबानी परिवार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अंबानी परिवार का काफिला साउथ मुंबई के रिलायंस अस्पताल पहुंचता दिखा. इससे उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि उनकी स्वास्थ्य समस्या की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी उम्र अधिक होने के कारण स्थिति की गंभीरता को लेकर आशंका जताई जा रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अंबानी परिवार ने कोकिलाबेन की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें : 2030 तक मुकेश अंबानी की कंपनी करने वाली है ये बड़ा काम, सामने आया मास्टर प्लान

कोकिलाबेन अंबानी की कितनी है उम्र (Kokilaben Ambani Age)

91 साल की कोकिलाबेन अंबानी मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन) और अनिल अंबानी (रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन) की मां हैं. वह भारत के सबसे बड़े और अमीर अंबानी परिवार की मुखिया हैं. खबरों के मुताबिक, उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश और अनिल के बीच मतभेद बढ़े. पारिवारिक विवाद सामने आया, तब कोकिलाबेन ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई. उन्होंने रिलायंस संपत्तियों का बंटवारा कराया और परिवार में शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

कोकिलाबेन अंबानी कौन हैं? (Who is Kokilaben Ambani)

कोकिलाबेन अंबानी मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं. उन्होंने अंबानी परिवार की सफलता की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कोकिलाबेन ने शुरूआती दिनों से अपने पति के व्यवसायिक सपनों को पूरा करने में उनका साथ दिया. उन्होंने अपने बच्चों को भी सही दिशा दी, जिससे अंबानी परिवार बहुत तेजी से सफलता और प्रसिद्धि की ऊंचाइयों तक पहुंचा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel