10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express: इस राज्य को 25 अप्रैल को मिलने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइम टेबल

Vande Bharat Express: दक्षिण रेलवे द्वारा किये गये प्रस्ताव के अनुसार, इस वंदे भारत एक्सप्रेस के करीब 7.5 घंटे में 501 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है. जानें ट्रेन के बारे में सबकुछ

Vande Bharat Express: जल्द ही देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. जी हां…दक्षिणी रेलवे (एसआर) ज़ोन इस बाबत तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए 24 अप्रैल को केरल पहुंचने वाले हैं और यहां बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 25 अप्रैल को वे हरी झंडी दिखाएंगे.

कार्यक्रम में शामिल होंगे कांग्रेस नेता थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 25 अप्रैल से केरल में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की घोषणा पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति राजनीतिक दायरे से परे होनी चाहिए.

केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन सेवा कासरगोड तक बढ़ाई गयी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस कासरगोड से होकर भी गुजरेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को इस ट्रेन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के अनुरोध पर लिया गया है. शुरुआत में ट्रेन को तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलाने की योजना थी.

केरल वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट के बारे में जानें

पहले खबर थी कि केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कन्नूर रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी.

केरल वंदे भारत एक्सप्रेस कहां ठहरेगी

-कोल्लम

-कोट्टायम

-एर्नाकुलम टाउन

-त्रिशूर

-तिरूर

-कोझिकोड

Also Read: Vande Bharat Train: खराब पटरी पर कितनी तेज गति से दौड़ती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ? जानें इसका जवाब
केरल वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, केरल वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की राजधानी से सुबह 5 बजे से पहले अपनी यात्रा शुरू करेगी. वहीं रात होने से पहले यह ट्रेन लौट आएगी. केरल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार के रूप में बैठने के साथ 16 कोच होंगे. दक्षिण रेलवे द्वारा किये गये प्रस्ताव के अनुसार, इस वंदे भारत एक्सप्रेस के करीब 7.5 घंटे में 501 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है.

भविष्य में और ट्रेनें शुरू की जाएंगी

वैष्णव ने कहा कि चरण एक के तहत कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक पूरे ट्रैक को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति क्षमता में बदलने के लिए 381 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह डेढ़ साल के भीतर किया जाएगा. दूसरे चरण में अन्य आवश्यक सुधार होंगे. इसे पूरा होने में दो से साढ़े तीन साल लगेंगे और इसके बाद ट्रैक की गति क्षमता को बढ़ाकर 130 किमीमीटर प्रति घंटा किया जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा कि अभी केरल के लिए सिर्फ एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दी गयी है और भविष्य में और ट्रेनें शुरू की जाएंगी.

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel