Vande Bharat Express: जल्द ही देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. जी हां…दक्षिणी रेलवे (एसआर) ज़ोन इस बाबत तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए 24 अप्रैल को केरल पहुंचने वाले हैं और यहां बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 25 अप्रैल को वे हरी झंडी दिखाएंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 25 अप्रैल से केरल में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की घोषणा पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति राजनीतिक दायरे से परे होनी चाहिए.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस कासरगोड से होकर भी गुजरेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को इस ट्रेन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के अनुरोध पर लिया गया है. शुरुआत में ट्रेन को तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलाने की योजना थी.
पहले खबर थी कि केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कन्नूर रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी.
केरल वंदे भारत एक्सप्रेस कहां ठहरेगी
-कोल्लम
-कोट्टायम
-एर्नाकुलम टाउन
-त्रिशूर
-तिरूर
-कोझिकोड
Also Read: Vande Bharat Train: खराब पटरी पर कितनी तेज गति से दौड़ती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ? जानें इसका जवाब
सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, केरल वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की राजधानी से सुबह 5 बजे से पहले अपनी यात्रा शुरू करेगी. वहीं रात होने से पहले यह ट्रेन लौट आएगी. केरल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार के रूप में बैठने के साथ 16 कोच होंगे. दक्षिण रेलवे द्वारा किये गये प्रस्ताव के अनुसार, इस वंदे भारत एक्सप्रेस के करीब 7.5 घंटे में 501 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है.
वैष्णव ने कहा कि चरण एक के तहत कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक पूरे ट्रैक को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति क्षमता में बदलने के लिए 381 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह डेढ़ साल के भीतर किया जाएगा. दूसरे चरण में अन्य आवश्यक सुधार होंगे. इसे पूरा होने में दो से साढ़े तीन साल लगेंगे और इसके बाद ट्रैक की गति क्षमता को बढ़ाकर 130 किमीमीटर प्रति घंटा किया जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा कि अभी केरल के लिए सिर्फ एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दी गयी है और भविष्य में और ट्रेनें शुरू की जाएंगी.
भाषा इनपुट के साथ