Paytm: ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पेटीएम पर ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अपना भरोसा बनाए रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम के लिए 1,470 रुपये के टारगेट प्राइस पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है. 5 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पेटीएम ने एक बार फिर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और इसका राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 7% बढ़कर 20.6 अरब रुपये तक पहुंच गया है. जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक, कंपनी का योगदान मार्जिन 59% पर स्थिर रहा, जो प्रबंधन के लक्ष्यों के अनुरूप है. रिपोर्ट में कहा गया कि भुगतान प्रसंस्करण मार्जिन में सुधार और अप्रत्यक्ष खर्चों में दक्षता के चलते पेटीएम का ईबीआईटीडीए लगभग दोगुना होकर 1.4 अरब रुपये तक पहुंच गया.
शेयर पर 16% बढ़त की संभावना
जेएम फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के परिचालन प्रदर्शन में निरंतर मजबूती दिख रही है और इसके पास कई विकास के अवसर मौजूद हैं. इसी आधार पर ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और 1,470 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा मूल्य 1,269 रुपये की तुलना में करीब 16% की संभावित बढ़त दर्शाता है.
मुख्य भुगतान व्यवसाय में तेजी
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम का मुख्य भुगतान कारोबार गति पकड़ रहा है. भुगतान सेवाओं से कंपनी का राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 10% बढ़कर 12.2 अरब रुपये तक पहुंच गया. यह वृद्धि यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड और पीओएस पर ईएमआई जैसे सस्ते समाधानों के बढ़ते इस्तेमाल से आई है. जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, पेटीएम का पेमेंट प्रोसेसिंग मार्जिन बढ़कर 3.58 आधार अंक हो गया है और प्रबंधन को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसमें और सुधार होगा.
जीएमवी और सब्सक्रिप्शन में रिकॉर्ड वृद्धि
कंपनी का भुगतान जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंट वैल्यू) 5.7 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया, जो पिछली तिमाही से 6% अधिक है. इसके साथ ही पेटीएम के डिवाइस सब्सक्रिप्शन में भी रिकॉर्ड उछाल आया है, जो 13.7 मिलियन के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. यह पिछली तिमाही की तुलना में 5.4% की बढ़त है.
एआई बेस्ट इनोवेशन से नए अवसर
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम ने हाल ही में “इंडस्ट्री-फर्स्ट एआई साउंडबॉक्स” लॉन्च किया है, जो भुगतान अलर्ट डिवाइस को एक स्मार्ट बिजनेस असिस्टेंट में बदल देता है. यह एआई डिवाइस भुगतान और व्यापारिक प्रदर्शन पर रीयल-टाइम जानकारी प्रदान करता है. ब्रोकरेज ने इस इनोवेशन को पेटीएम की टेक्नोलॉजी लीडरशिप और व्यापारियों के लिए एआई-आधारित समाधानों पर इसके फोकस का मजबूत प्रमाण बताया.
वित्तीय सेवाओं में मज़बूत वृद्धि
रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम की वित्तीय सेवाओं से आय तिमाही-दर-तिमाही 8.9% बढ़कर 6.1 अरब रुपये तक पहुंच गई. इस वृद्धि में मर्चेंट लोन और इक्विटी ब्रोकिंग का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जेएम फाइनेंशियल ने बताया कि कंपनी की ओर से जारी किए गए 50% से अधिक ऋण बार-बार उधार लेने वाले ग्राहकों को दिए गए हैं, जो मजबूत ग्राहक विश्वास और रिटेंशन को दर्शाता है. इसके अलावा, मार्जिन ट्रेड फंडिंग और इक्विटी ब्रोकिंग में बेहतर मुद्रीकरण से भी कंपनी को लाभ हुआ है.
पेटीएम पोस्टपेड का नया रूप
कंपनी ने अपने उत्पाद पेटीएम पोस्टपेड को यूपीआई आधारित “अभी खर्च करें, बाद में भुगतान करें (बाय नाउ, पे लेटर)” समाधान के रूप में दोबारा लॉन्च किया है. इस उत्पाद में साझेदार बैंक की ओर से 30 दिनों तक का शॉर्ट टर्म लोन उपलब्ध कराया जाता है. जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि इस उत्पाद के शुरुआती आँकड़े “उत्साहजनक” हैं और यह पेटीएम के वित्तीय नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
एआई से उत्पादकता और लाभप्रदता में सुधार
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, पेटीएम का प्रबंधन अब एआई को केवल लागत कम करने वाले टूल के रूप में नहीं, बल्कि एक राजस्व जनरेटर के रूप में देख रहा है. एआई के जरिए मर्चेंट एनालिटिक्स, कॉमर्स क्लाउड ऑफरिंग्स और इन-हाउस जेनएआई मॉडल आधारित इंटेलिजेंट प्रोडक्ट विकसित किए जा रहे हैं, जो भविष्य में नई कमाई के रास्ते खोल सकते हैं. प्रबंधन का दावा है कि एआई अपनाने से संग्रह लागत में कमी, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और व्यापारी भुगतान व्यवहार पर सटीक अंतर्दृष्टि हासिल हुई है.
मजबूत बैलेंस शीट और विस्तार की योजना
दूसरी तिमाही तक पेटीएम का कैश बैलेंस 131 अरब रुपये रहा, जिसे उसकी सहयोगी कंपनी पेपे द्वारा 23.7 अरब रुपये के हिस्सेदारी बिक्री से समर्थन मिला. यह पूंजी कंपनी के विस्तार और टेक्नोलॉजी निवेश के लिए पर्याप्त है. जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, पेटीएम अब अंतर्राष्ट्रीय विस्तार पर ध्यान दे रही है. कंपनी राजस्व-साझाकरण या लाइसेंसिंग मॉडल के ज़रिए साझेदारों के साथ काम करेगी और चुनिंदा उच्च-मार्जिन बाजारों में सीधे पेटीएम-संचालित मॉडल अपनाएगी. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इन योजनाओं से दो से तीन वर्षों में सार्थक योगदान मिलने लगेगा.
इसे भी पढ़ें: जेरोधा निवेशक ने 18 करोड़ में से 5 करोड़ विड्रॉल लिमिट का लगाया आरोप, निखिल कामथ ने दिया जवाब
भविष्य के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण
जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि पेटीएम की ईबीआईटीडीए में तेज सुधार परिचालन दक्षता और ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण संभव हुआ है. योगदान मार्जिन 58.6% पर मजबूत बना हुआ है और प्रबंधन के “मिड टू हाई 50” के लक्ष्य के अनुरूप है. ब्रोकरेज का मानना है कि हाई पेमेंट मार्जिन, अनुशासित लागत प्रबंधन और एआई-आधारित मुद्रीकरण के चलते पेटीएम आने वाले तिमाहियों में लाभप्रदता और विकास दोनों में सुधार जारी रखेगी.
इसे भी पढ़ें: 100 रुपये में पानी बोतल, 700 रुपये में कॉफी? मल्टीप्लेक्स की मनमानी रेट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

