Jio IPO: रिलायंस जियो के आईपीओ के आने का इंतजार अब खत्म हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 48वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि जियो का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) 2026 की पहली छमाही में लाया जाएगा. इस खबर से निवेशकों और शेयरधारकों में उत्साह बढ़ गया है, क्योंकि लंबे समय से जियो के आईपीओ का इंतजार किया जा रहा था.
आईपीओ के आवेदन की तैयारी में जुट गई जियो
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो आईपीओ के लिए आवेदन की तैयारियों में जुटी है और इसे 2026 की पहली छमाही तक सूचीबद्ध कर दिया जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि जियो अपने वैश्विक समकक्षों की तरह निवेशकों को बेहतरीन मूल्य सृजन का अवसर देगा. उन्होंने कहा कि यह आईपीओ निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक साबित होगा और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
जियो के 50 करोड़ ग्राहक
मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि जियो ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. उन्होंने जियो को “जिंदगी बदलने वाला” करार दिया और कहा कि यह केवल एक टेलीकॉम कंपनी नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल क्रांति का आधार है.
डिजिटल क्रांति में जियो का योगदान
मुकेश अंबानी ने जियो की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कंपनी ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जो पहले अकल्पनीय लगते थे. इन कदमों में ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल उपलब्ध कराना, डिजिटल भुगतान के तरीकों में बदलाव, आधार, यूपीआई और जन धन योजनाओं को नई ऊर्जा देना और भारत को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ बनाना शामिल है. इन पहलों ने न केवल ग्राहकों की जिंदगी बदली है, बल्कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया है.
जियो 5जी का सबसे तेज रोलआउट
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एजीएम में कहा कि कंपनी ने भारत में 5जी का सबसे तेज रोलआउट किया है. फिलहाल 22 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. आकाश अंबानी ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन्स की शुरुआत करेगा, जिससे कंपनी की वैश्विक उपस्थिति और मजबूत होगी.
जियो की सफलता में हर भारतीय का योगदान
मुकेश अंबानी ने भावुक होकर कहा कि जियो की सफलता सिर्फ कंपनी की मेहनत का नतीजा नहीं, बल्कि हर भारतीय का योगदान है. उन्होंने कहा, “लोग अक्सर कहते हैं कि जियो ने उनकी जिंदगी बदल दी, लेकिन सच यह है कि हर भारतीय ने जियो को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर उसे खड़ा किया है.”
इसे भी पढ़ें: ‘ट्रंप की धमकी और धौंस के आगे झुकने की जरूरत नहीं, व्यापार अब बन गया हथियार’
पूंजी बाजार में बड़ा इवेंट होगा जियो का आईपीओ
जियो का आईपीओ न केवल भारत के पूंजी बाजार में बड़ा इवेंट होगा, बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में भी एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा. 50 करोड़ ग्राहकों का भरोसा, 5जी तकनीक का तेजी से विस्तार और भविष्य की अंतरराष्ट्रीय योजनाएं इसे निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर बना रही हैं.
इसे भी पढ़ें: रूस से तेल खरीदकर साल भर में कितना कमा लेता है भारत? रिपोर्ट में खुलासा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

