नई दिल्ली : झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर और बंगाल के कूचविहार के लोगों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि मार्च के अंत तक जमशेदपुर और कूचविहार का नवनिर्मित एयरपोर्ट से उड़ानों को शुरू किया जा सकता है. खबर है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घरेलू समर शेड्यूल को मंजूरी दी है, जिसमें कहा गया है कि ग्रीष्मकाल के दौरान हर हफ्ते फ्लाइटों के 22,907 प्रस्थान को के लिए जमशेदपुर समेत 110 हवाई अड्डों चिह्नित गया है. केंद्र सरकार की ओर से 2023 के लिए एयरलाइन के घरेलू समर शेड्यूल को मंजूरी में पिछले साल निर्धारित सर्दियों की तुलना में 4.4 फीसदी उड़ानें थीं. बताया जा रहा है कि समर शेड्यूल 26 मार्च से 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा और जमशेदपुर का एयरपोर्ट 26 मार्च के बाद चालू हो जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 22,907 घरेलू उड़ानों के ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम को मंजूरी दी है. बता दें कि समर शेड्यूल 2020 में 24,409 फलाइट्स का स्वीकृत फ्लाइट रोस्टर था, जबकि 2021 में स्वीकृत फ्लाइट संख्या 22,980 थी. डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि इस साल फरवरी में हुई वर्चुअल स्लॉट कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बाद अनुसूचित घरेलू एयरलाइंस के समर शेड्यूल 2023 को अंतिम रूप दिया गया है.
जमशेदपुर समेत इन शहरों में शुरू होंगे नए एयरपोर्ट
डीजीसीए के अनुसार, यह देखा गया है कि हर हफ्ते 22,907 प्रस्थान को 110 हवाई अड्डों के लिए अंतिम रूप दिया गया है. उसने कहा कि इन 110 हवाई अड्डों में से आयपोर, कूचबिहार, होलोंगी, जमशेदपुर, पकयोंग और मोपा (गोवा) अनुसूचित एयरलाइनों की ओर से प्रस्तावित नए हवाई अड्डे हैं, जबकि जीरो और हिंडन हवाई अड्डों से संचालन 2023 ग्रीष्मकालीन अनुसूची में प्रस्तावित नहीं है.
इंडिगो के सबसे अधिक उड़ान स्वीकृत
एयरलाइनों के संदर्भ में कहा गया है कि इंडिगो के पास शेड्यूल के तहत अनुमोदित उड़ानों की संख्या सबसे अधिक थी. एयरलाइन के पास इंडिगो की 11,465 उड़ानें स्वीकृत हैं, जिसके बाद स्पाइसजेट की 2,240 उड़ानें थीं. इसके अलावा, एयर इंडिया के पास 9.45 फीसदी की वृद्धि के साथ 2178 की स्वीकृति है. एयर एशिया में 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,456, 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ विस्तारा की 1,856 उड़ानें स्वीकृत की गई हैं. उड़ानों के मामले में इंडिया वन इस अनुसूची के तहत स्वीकृत 82 उड़ानों के साथ सूची में सबसे निचले पायदान पर है.