34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यूफ्लेक्स के 83 ठिकानों पर IT का सर्वे आज भी जारी, 187 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी और हेराफेरी का आरोप

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयकर चोरी के लिए यूफ्लेक्स कंपनी की ओर से 20 ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया, जो बहुत ही निम्न आय वर्ग के लोगों के हैं. इनके खातों में 50-50 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया.

नोएडा : कर चोरी के मामले में उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी की कंपनी यूफ्लेक्स ग्रुप के देश भर में 83 ठिकानों पर गुरुवार को भी आयकर विभाग का छापा जारी रहा. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से कंपनी के खातों पर नजर रखा जा रहा था, जिसमें कर चोरी और हेराफेरी की पुष्टि होने के बाद छापेमारी की गई. पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी के खातों की जांच में अब तक करीब 187 करोड़ रुपये की कर चोरी और कर की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है, जबकि 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. जांच में नोएडा और दिल्ली के ठिकानों से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए तथा कई बैंक लॉकर जब्त कर लिए गए हैं.

टैक्स चोरी के लिए 20 बैंक खातों का इस्तेमाल

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयकर चोरी के लिए यूफ्लेक्स कंपनी की ओर से 20 ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया, जो बहुत ही निम्न आय वर्ग के लोगों के हैं. इनके खातों में 50-50 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया. अब तक प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर जांच टीम करीब 500 करोड़ रुपये की कर चोरी का अनुमान लगा रही है. जांच का दायरा बढ़ाया गया है और बुधवार को छापे में पांच स्थान और शामिल किए गए हैं.

छापेमारी में जुटी आयकर विभाग की 600 टीम

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की ओर से नोएडा में 32 स्थानों समेत देशभर में 83 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 600 टीम के साथ देश के विभिन्न स्थानों पर 150 टीम अतिरिक्त रूप से जांच कर रही है. जांच टीम ने अब तक 10 सेल कंपनियां पकड़ी हैं, जिनके जरिये धन का फर्जी हस्तांतरण किया गया. यूफ्लेक्स की वे 10 विदेशी कंपनियां भी रडार पर हैं जिनमें धन का हस्तांतरण हुआ है.

Also Read: IT का पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स के 64 ठिकानों पर छापा, हवाला और क्रिप्टो के जरिए चीन भेज रही थी पैसा
मंगलवार से जारी है आयकर का छापा

आयकर विभाग की जांच टीम ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे कंपनी से जुड़े परिसरों और अधिकारियों के आवासीय परिसरों पर एक साथ छापेमारी की थी. बुधवार को नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार और ग्वालियर में छह अतिरिक्त स्थानों पर छापे मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि बरामद दस्तावेज के आधार पर जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर जारी जांच के दौरान 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं. पैकेजिंग और कंटेनर क्षेत्र की कंपनी पान मसाला के पैकेट बनाती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें