32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IRCTC/Indian Railways Latest Updates : रेलवे ने चलाई और छठ स्पेशल ट्रेनें,यहां देखें पूरी लिस्ट, घर पहुंचना होगा अब आसान

IRCTC/Indian Railways Latest Updates : दिवाली (Diwali 2020) का पर्व बीत चुका है और अब छठ (Chhath 2020) का त्योहार आने वाला है. इस महापर्व को देखते हुए रेलवे की ओर से कुछ और फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों (Bihar,Jharkhand, Special Trains) के परिचालन की तैयारी की गई है.

दिवाली (Diwali 2020) का पर्व बीत चुका है और अब छठ (Chhath 2020) का त्योहार आने वाला है. इस महापर्व को देखते हुए रेलवे की ओर से कुछ और फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों (Bihar,Jharkhand, Special Trains) के परिचालन की तैयारी की गई है. आपको बता दें कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से लगातार त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है. वर्तमान में कोरोना संकट के कारण ट्रेनों का सामान्य परिचालन बंद है. पिछले कई महीनों से केवल स्पेशल गाड़ियां रेलवे की ओर से चलाई जा रही है. त्योहार के समय में भीड़ बढ़ रही है. यही वजह है कि त्योहार स्पेशल ट्रेनें (Festival special Trains) रेलवे की ओर से चलाई जा रही है. आइए आपको बताते हैं नई ट्रेनों के बारे में…

-04492 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल एक्सप्रेस की बात करें तो ये ट्रेन 17.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करेगी जबकि यह अगले दिन दोपहर 02.45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो ये 04491 इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 18.11.2020 को इस्लामपुर से दोपहर 03.30 बजे खुलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. रास्ते में यह ट्रेन अलीगढ़, टुण्डला,फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, मिर्जापुर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, जमनिया, दिलदारनगर, गहमर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, दानीवान बाजार, हिलसा तथा एकनगर सराय स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरने का काम करेगी. रेलवे की ओर से यह छठ को देखते हुए निर्णय लिया गया है.

Also Read: Aadhar Card/ UIDAI News : आधार कार्ड को अब आप अपने फेस रिकग्निशन टूल से भी कर सकते हैं डाउनलोड, यह है तरीका

-ट्रेन नंबर 04494 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस एकी बात करें तो यह 17.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो यह 04493 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस 18.11.2020 को सहरसा से रात 09.15 बजे खुलकर अगले दिन रात 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. रास्ते में 04494/04493 आनंद विहार टर्मिनल –सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर जं, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं0, बरौनी, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर स्टोशनों पर दोनों दिशाओं से आते हुए ठहरेगी.

Also Read: Gold Price Forecast : अब सोने की कीमत होगी 65000 रुपये के पार! घर में है शादी तो जानें ये बात

-04496 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल की बात करें तो यह 17.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 04.55 बजे खुलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी. वापसी की बात करें तो 04495 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 18.11.20 को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 04496/04495 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रास्ते में अलीगढ़, टुण्डला, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदारनगर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, पटना, राजेन्द्र नगर, क्यिूल, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं से आते हुए ठहरेगी जिससे यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.

-04498 दिल्ली जं0-दरभंगा स्पेशल की बात करें तो यह 17.11.2020 को दिल्ली जंक्शनसे रात्रि 08.30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 06.15 बजे बिहार के दरभंगा पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो 04497 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 18.11.2020 को दरभंगा रात्रि 09.15 बजे खुलकर अगले दिन शाम 06.05 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंच जाएगी. 04498/04497 दिल्ली जं0-दरभंगा-दिल्ली जं स्पेशल एक्सप्रेस मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोंडा, गोरखपुर, पनीहावा, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं से आते हुए रुकेगी.

-04121 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस की बात करें तो यह 22.11.2020 को प्रयागराज से रात 11.25 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. वापसी की बात करें तो 04122 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस 23.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.45 बजे खुलेगी जबकि उसी दिन रात को 10.00 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी. 04121/04122 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, टुण्डला और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं से आते हुए रुकेगी.

Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें