28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Interest Rate: 19 मार्च की आधी रात के बाद बदल जाएगी आपकी जिंदगी, फेडरल रिजर्व पर टिकी है दुनिया भर की नजर

Interest Rate: 19 मार्च की आधी रात के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर फैसला आपकी जिंदगी पर बड़ा असर डाल सकता है. पूरी दुनिया की नजर इस फैसले पर टिकी है, क्योंकि इससे बाजार, निवेश और आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. आर्थिक बदलावों के लिए निवेशक और आम लोग सतर्क हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Interest Rate: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) अपनी आर्थिक अनुमान रिपोर्ट और ‘डॉट प्लॉट’ (Dot Plot) को 19 मार्च को जारी करेगा. डॉट प्लॉट में फेड अधिकारी यह संकेत देते हैं कि वे भविष्य में ब्याज दरों में किस प्रकार बदलाव कर सकते हैं. निवेशक खासतौर पर यह जानने के इच्छुक होंगे कि 2025 में कितनी बार दरों में कटौती की संभावना है.

मार्च में दरों में कटौती की संभावना नहीं

मौजूदा मुद्रास्फीति (inflation) और नौकरी बाजार से जुड़े आर्थिक आंकड़ों को देखते हुए यह उम्मीद कम है कि US Fed अपनी आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा. हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खर्च कटौती और व्यापार संरक्षणवादी नीतियों के कारण विकास दर प्रभावित हो रही है. ऐसे में 2025 के उत्तरार्ध में फेडरल रिजर्व हस्तक्षेप कर सकता है. नौकरी बाजार पर प्रभाव आने वाले महीनों में न केवल फेडरल सरकार के कर्मचारियों के लिए बल्कि उन लाखों निजी क्षेत्र के ठेकेदारों के लिए भी छंटनी का खतरा बढ़ सकता है, जो सरकार से जुड़े कार्यों में लगे हुए हैं.

टैरिफ्स और आर्थिक मंदी का डर

ट्रंप प्रशासन द्वारा घरेलू विनिर्माण (manufacturing) को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए टैरिफ (tariff) कदमों से उपभोक्ता खर्च पर असर पड़ सकता है. इससे कंपनियों की इनपुट लागत बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है, जिससे उनके लाभ में गिरावट आ सकती है. अप्रैल 2 से प्रभावी होंगे पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariffs) अमेरिकी उत्पादकों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि 2 अप्रैल से प्रभावी होने वाले पारस्परिक शुल्क के कारण उनके लाभ और मार्जिन पर दबाव आ सकता है.

बाजार की उम्मीदें और विश्लेषकों के अनुमान

Pepperstone के विशेषज्ञ शोध रणनीतिकार Quasar Elizundia के अनुसार, “फिलहाल बाजार 2025 में तीन बार दर कटौती की उम्मीद कर रहा है, जबकि दिसंबर में फेड ने केवल एक कटौती का संकेत दिया था.” Nomura का मानना है कि मार्च की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) बैठक में ब्याज दरें स्थिर रहने की संभावना है क्योंकि फेड अनिश्चितता के बीच धैर्य बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रहा है.

Elizundia ने कहा, “डॉट प्लॉट में मध्यम अवधि के लिए 2027 तक दरों में कोई बदलाव नहीं दिखाया जा सकता है, जबकि फेड 2025 में दो कटौती का संकेत दे सकता है.”

घोषणा का समय

US Fed के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल 19 मार्च को रात 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) आर्थिक अनुमान रिपोर्ट और डॉट प्लॉट के साथ ब्याज दर के फैसले की घोषणा करेंगे. इस बैठक का प्रसारण फेडरल रिजर्व के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. सभी की नजर पॉवेल के संवाददाता सम्मेलन पर रहेगी, जिसमें वे नए टैरिफ नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था पर संभावित मुद्रास्फीति दबाव (inflationary pressure) को लेकर अपने विचार साझा कर सकते हैं.

Also Read: KYC के लिए बार-बार कॉल पर आरबीआई का बड़ा अपडेट, दिया यह निर्देश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel